Breaking News

दरभंगा जिला साइकिलिंग एसोसिएशन के तत्वावधान सुबह 8 बजे “सक्षम साइक्लोथोन” साइकिल रैली का आयोजन किया गया

सक्षम साइक्लोथोन

पेट्रोलियम पदार्थों के व्यर्थ उपयोग को रोक कर आने वाली पीढ़ी के लिए एक बेहतर वातावरण सुनिश्चित करना अति आवश्यक है, ताकि स्वस्थ भारत का निर्माण किया जा सके। इसको लेकर इस दिशा में लोगों को जागरूक कर पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण हेतु
दरभंगा जिला साइकिलिंग एसोसिएशन के तत्वावधान सुबह 8 बजे “सक्षम साइक्लोथोन” साइकिल रैली का आयोजन किया गया

दरभंगा news24Live संवाददाता अजित कुमार सिंह

है। इस रैली का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के संरक्षण हेतु ” साइकिल चलाएं इंधन बचाएं” है। यह रैली माउंट समर कान्वेंट स्कूल, के. एम. टैंक लहेरियासराय से भाया लोहिया चौक, टावर चौक, आयुक्त कार्यालय एवं नेहरू स्टेडियम होते हुए वापस स्कूल पहुंचेगी। यह साइकिल रैली इंडियन ऑयल और पी.सी.आर.ए. के सहयोग से आयोजित की जा रही है। इस मौके पर मुख्य अतिथि माननीय विधायक श्री अमरनाथ गामी, इंडियन ऑयल के सेल्स ऑफिसर अजीत कुमार सिन्हा, डीडीसी कारी प्रसाद महतो एवं माउंट समर स्कूल के डायरेक्टर राघवेन्द्र जी भी उपस्थित रहेंगे।निवेदक रतीश कुमार सचिव
दरभंगा जिला साइकिलिंग एसोसिएशन अध्यक्ष
प्रदीप कुमार गुप्ता

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …