सीएम साइंस कॉलेज में शुरू होगा मशरूम कल्टीवेशन का सर्टिफिकेट कोर्स
कुल
30 सीटों के लिए नामांकन इसी सत्र से
सीएम साइंस कॉलेज में मशरूम कल्टीवेशन पाठ्यक्रम का छह महीने का सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम शुरू किए जाने संबंधी प्रस्ताव को विश्वविद्यालय की हरी झंडी मिल गई है। विश्वविद्यालय द्वारा निर्गत अधिसूचना के अनुसार विश्वविद्यालय की एप्लीकेशन एंड न्यू टीचिंग प्रोग्राम कमिटी एकेडमिक काउंसिल सीनेट एवं सिंडीकेट की विगत बैठकों में महाविद्यालय के प्रस्ताव को स्वीकृति मिलने के बाद कुलपति के आदेश से तत्काल 30 सीटों पर वर्तमान सत्र: 2020 से नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ करने की अधिसूचना जारी की गई है। प्रधानाचार्य डॉ प्रेम कुमार प्रसाद ने विश्वविद्यालय द्वारा जारी अधिसूचना पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मशरूम कल्टीवेशन पाठ्यक्रम का छह महीने का सर्टिफिकेट पाठ्यक्रम महाविद्यालय में शुरू होने से रोजगारोन्मुखी शिक्षा कार्यक्रम को बढ़ावा मिलेगा और छात्रों को शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर सुलभ हो सकेंगे। उन्होंने बताया कि 30 सीटों पर नामांकन की प्रक्रिया जल्दी ही शुरू की जाएगी।