दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में राष्ट्रीय खेल दिवस पर तीन दिवसीय खेल महोत्सव, प्रतिज्ञा और रोमांचक प्रतियोगिताओं के साथ हुआ भव्य समापन

दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (DCE) में 29 से 31 अगस्त तक राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय खेल महोत्सव का आयोजन बड़े ही उत्साह और जोश के साथ किया गया। राष्ट्रीय खेल दिवस हर वर्ष 29 अगस्त को भारतीय हॉकी के महान खिलाड़ी और तीन बार के ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता मेजर ध्यानचंद जी (1905–1979) की जयंती पर मनाया जाता है। मेजर ध्यानचंद जी को उनकी अद्भुत ड्रिब्लिंग, गोल करने की क्षमता और खेल भावना के कारण पूरी दुनिया में “हॉकी का जादूगर” कहा जाता है। उनका जीवन और खेल प्रतिभा आज भी युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है और खेलों के प्रति समर्पण का आदर्श प्रस्तुत करती है।

आयोजन की शुरुआत खेल प्रतिज्ञा (Sports Pledge) के सामूहिक वाचन से हुई। इस प्रतिज्ञा में सभी ने शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने, मानसिक रूप से सशक्त और भावनात्मक रूप से संतुलित रहने का संकल्प लिया। साथ ही यह प्रण लिया कि वे अपने परिवार और मित्रों को खेल एवं फिटनेस गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित करेंगे।
तीन दिवसीय खेल महोत्सव में बैडमिंटन, वॉलीबॉल, टेबल टेनिस, रस्साकशी (Tug of War) और रोप स्किपिंग जैसी रोमांचक प्रतियोगिताएँ आयोजित हुईं। हर खेल में छात्रों ने बेहतरीन टीमवर्क, अनुशासन और खेल भावना का परिचय दिया। छात्रा पुष्पलता ने अपने शानदार प्रदर्शन से इस वर्ष की मेजर ध्यानचंद ट्रॉफी जीत।
कॉलेज के प्राचार्य प्रो. डॉ. संदीप तिवारी ने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी और कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में नेतृत्व क्षमता, आत्मविश्वास और सकारात्मक दृष्टिकोण को विकसित करते हैं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि छात्र जीवन में खेलों को अपनाकर वे अपने सर्वांगीण विकास को सुनिश्चित करेंगे।
खेल समन्वयक श्री रवि रंजन ने इस सफल आयोजन के लिए सभी छात्रों और टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस वर्ष का आयोजन छात्रों के बीच खेल के प्रति नई ऊर्जा और उत्साह लेकर आया है। भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों को और भी बड़े स्तर पर आयोजित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक छात्र अपनी प्रतिभा को निखार सकें।
इस आयोजन को सफल बनाने में छात्र समन्वयकों आन्वी, खुशी, अनुष्का कुमारी, अभि गौतम, साहिल, कृष्णा भान कुमार और प्रशांत कुमार का विशेष योगदान रहा। उनके समर्पण और सक्रिय सहयोग से यह तीन दिवसीय खेल महोत्सव सुचारू और सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।
अंत में सभी प्रतिभागियों और दर्शकों ने अगले वर्ष और अधिक जोश, उत्साह और खेल भावना के साथ भाग लेने का संकल्प लिया। यह आयोजन न केवल प्रतियोगिता का मंच बना बल्कि छात्रों में टीम स्पिरिट, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को भी प्रोत्साहित करता है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal