बिहार पटना
सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए पीएसीएल के निवेशकों को पैसा वापस करवाएं केंद्र सरकार – आप
• फॉर्च्यूनेट फ्यूचर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने अपने सात लाख समर्थकों के साथ थामा ‘आप’ का दामन…
• फार्च्यूनेट फ्यूचर फाउंडेशन के सात लाख सदस्य आगामी विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी का समर्थन करेंगे — सुरेंद्र प्रसाद, राष्ट्रीय अध्यक्ष…

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में फार्च्यूनेट फ्यूचर फाउंडेशन के सात लाख सदस्य जो पीएसीएल में निवेश से ठगे गए है आम आदमी पार्टी का समर्थन करेंगे।
उक्त बातें आज आम आदमी पार्टी बिहार प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद ने कही। उन्होंने कहा कहा पीएम मोदी के इशारे पर केंद्र सरकार ने पीएसीएल को एकाएक बिना निवेशकों का पैसा लौटाए कंपनी बंद करने का आदेश दे दिया । जबकि एक हलफनामे में सीबीआई ने निवेशकों का 49 हजार एक सौ करोड़ रुपया सेबी के पास जमा होने की बात कही है।
प्रेस वार्ता को पार्टी के बिहार प्रदेश सह प्रभारी अभिनव रॉय, प्रदेश अध्यक्ष श्री राकेश यादव, वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार संबोधित ने संबोधित किया।
प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने अपने संबोधन में उपस्थित प्रेस मीडिया को जानकारी बताया कि — ” सुप्रीम कोर्ट ने 02 फरवरी 2016 को पीएसीएल के निवेशकों को उनके द्वारा किए गए निवेश का पैसा उचित ब्याज सहित लौटाने का आदेश सेबी को दिया था, लेकिन केंद्र सरकार के इशारे पर सेबी ने आज तक भुगतान नहीं किया है।” बिहार के तमाम जिलों से करीब सात लाख से अधिक निवेशक वर्षों से उनके द्वारा भुगतान किया गया निवेश वापसी का इंतजार कर रहा है जो बिहार जैसे गरीब राज्य के लिए गंभीर समस्या है।
प्रेस वार्ता के संबोधन के दौरान बिहार प्रदेश सह प्रभारी श्री अभिनव रॉय ने घोषणा करते हुए कहा कि — ” आम आदमी पार्टी बिहार के हर जिले में मौजूद सात लाख से अधिक पीड़ित निवेशक परिवारों का हक दिलाने के लिए सड़के से संसद तक संघर्ष करेगी, साथ ही इसे आगामी विधानसभा चुनाव का मुद्दा बनायेगी।”
आज प्रेस वार्ता के पूर्व प्रदेश कार्यालय पटना में सैकड़ों पीएसीएल पीड़ित निवेशकों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता फॉर्च्यूनेट फ्यूचर फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद के साथ ली। कार्यक्रम कार्डिनेशन वरीय प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने किया। मौके पर प्रदेश महासचिव केशव किशोर प्रसाद, प्रदेश संगठन मंत्री गणेश दत्त पाठक, प्रदेश युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष हिमांशु सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष उमा दफ्तुआर, मीरा सिंह, विद्या भूषण शर्मा,प्रदेश प्रवक्ता मनोज यादव, ओपी तिवारी,बिपिन सिन्हा, पटना साहिब विधानसभा अध्यक्ष हिमांशु पटेल, दिवान चंद, साहिल कुमार, आदि सक्रिय रहें।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal