Breaking News

दरभंगा • 12 सितम्बर (शुक्रवार) को संयुक्त श्रम भवन के कार्यालय परिसर में होगा जॉब कैम्प का आयोजन

दरभंगा • 12 सितम्बर (शुक्रवार) को संयुक्त श्रम भवन के कार्यालय परिसर में होगा जॉब कैम्प का आयोजन

 

श्रम संसाधन विभाग, बिहार सरकार के तत्वावधान में  अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के माध्यम से 12 सितम्बर 2025 (शुक्रवार) को रामनगर आई.टी.आई के निकट संयुक्त श्रम भवन, लहेरियासराय के कार्यालय परिसर में UTKARSH SMALL FINANCE BANK द्वारा पूर्वाह्न 11:00 बजे से अपराह्न 03:00 बजे तक जॉब कैम्प का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि जॉब कैम्प में *TCO* के लिए 100 पदों पर साक्षात्कार के बाद रोजगार दिया जाएगा, जिसमें अभ्यर्थियों की उम्र सीमा 18 वर्ष से 32 वर्ष निर्धारित है।

• उन्होंने कहा कि नियोजक द्वारा 12वीं एवं स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी की बहाली की जाएगी।

• सहायक निदेशक (नियोजन) द्वारा बताया गया कि नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को 10,476/- रुपये से 16,113/- रुपये (CTC) (Fresher) वेतन सहित अन्य मुफ्त आवास इन्सेंटिव, फ्यूल खर्च प्रतिमाह दिया जाएगा।

नियोजक द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को  उत्तर बिहार के सभी जिलों  में रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा।

• चयनित अभ्यर्थियों के पास दो पहिया वाहन एवं चालक लाइसेंस होना अनिवार्य है।

उप निदेशक, जन-सम्पर्क सत्येन्द्र प्रसाद ने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी उक्त मेला में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर रोजगार के अवसर का लाभ उठावें। उक्त जॉब कैंप में भाग लेने हेतु अभ्यर्थियों के लिए नियोजनालय निबंधन अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी भारत सरकार के NCS Protal (www.ncs.gov.in) पर जाकर खुद से या इस नियोजनालय में आकर निबंधन करा सकते हैं।

उन्होंने कहा कि अभ्यर्थी अपना बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 05 रंगीन फोटो, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक एवं अन्य प्रमाण पत्र के साथ जॉब कैंप में भाग ले रहे सकते हैं। उन्होंने कहा कि बायोडाटा, सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छाया प्रति साथ में अवश्य लाएंगे।  उन्होंने कहा कि जॉब कैम्प में भाग लेना पूर्णतः निःशुल्क है।

 

 

 

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *