दरभंगा • 160 चयनित अभ्यर्थियों को प्रदान किया गया नियुक्ति पत्र…

दरभंगा जिला अंतर्गत अनुकंपा के आधार पर माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में 150 विद्यालय लिपिक एवं 10 विद्यालय परिचारी के पदों पर कुल 160 चयनित अभ्यर्थियों को आज नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के • मंत्री संजय सरावगी, • विधायक बेनीपुर विनाय कुमार चौधरी, • विधायक केवटी मुरारी मोहन झा • महापौर अंजुम आरा, उप महापौर • नाजिया हसन, जिलाधिकारी कौशल कुमार द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किये।
इस अवसर पर जिलाधिकारी कौशल कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि आज आपके लिए हर्ष का दिन है,उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में योगदान दे रहे हैं।
सभी अभ्यर्थियों को पूरी निष्ठा, ईमानदारी एवं अनुशासन के साथ अपने कर्त्तव्य के निर्वहन करने का निर्देश दिया।।
उन्होंने सभी अभ्यर्थियों को उनकी सरकारी सेवा में नई यात्रा के लिये हार्दिक शुभकामनाएं दिये।
कार्यक्रम में बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के मंत्री-सह-नगर विधायक • संजय सरावगी , बेनीपुर विधायक • विनय कुमार चौधरी एवं केवटी विधायक • मुरारी मोहन झा विशेष रूप से उपस्थित रहे और अपने प्रेरणादायक संबोधन से नव-नियुक्त कर्मियों का उत्साहवर्धन किये।
• मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति, दिवंगत कर्मचारियों के परिवारों को एक नई आशा एवं संबल प्रदान करती है। उन्होंने नव-नियुक्त कर्मियों से कर्तव्यनिष्ठा,ईमनदारी एवं अनुशासन के साथ कार्य करने की अपील की।
• विधायक विनय कुमार चौधरी ने इस प्रक्रिया को मानवता से जुड़ा कदम बताया और शिक्षा विभाग को धन्यवाद दिया कि नियुक्ति प्रक्रिया को पारदर्शी और नियमावली के आधार पर किया गया।
• विधायक मुरारी मोहन झा ने नव-नियुक्त कर्मियों को शिक्षा व्यवस्था का अभिन्न अंग बताते हुए उन्हें बच्चों के उज्ज्वल भविष्य निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया।
इस अवसर पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कृष्णानंद सदा, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर, डीपीओ शिक्षा माध्यमिक नवीन कुमार पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal