• चार लाख से अधिक पेंशनधारियों को 48 करोड़ से अधिक पेंशन राशि दी जाएगी..
• 10 सितंबर 2025 बुधवार को मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार के द्वारा सभी 06 प्रकार के पेंशनधारियों के खातों में अगस्त माह की बढ़ी हुई पेंशन की राशि का डीबीटी के माध्यम से होगा अन्तरन
• 10 सितंबर को दरभंगा जिला मुख्यालय एवं चयनित स्थानों पर होगा कार्यक्रम का आयोजन,लाइव वेबकास्टिंग की होगी व्यवस्था..
• जून माह से ही 400 रूपये प्रतिमाह से बढ़ाकर दी जा रही पेंशन 1100 रूपये प्रतिमाह…
दरभंगा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत सभी छः प्रकार की दी जा रही पेंशन की राशि को माह जून 2025 से ₹400 प्रतिमाह से बढ़ाकर ₹1100 प्रति माह किया गया है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लोगों को सहायता और संबल प्रदान करना है ताकि उनके आत्मसम्मान में वृद्धि हो तथा उन्हें गरिमापूर्ण जीवन जीने का अवसर मिले।
10 सितंबर को मुख्यमंत्री के द्वारा सभी छः प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अन्तर्गत तीसरी बार नई दर से पेंशन की राशि डीबीटी के माध्यम से अंतरित किए जाने के अवसर पर जिला मुख्यालय, प्रखंड मुख्यालय सहित कई स्थानों पर कार्यक्रम का आयोजित किये जायेंगे। इससे पहले 10 अगस्त को बढ़ी हुई पेंशन की राशि का भी हस्तांतरण मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है।
कार्यक्रम के सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु जिला पदाधिकारी, कौशल कुमार द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि दरभंगा जिला अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के लाभुक 1,45,427 है, तथा 16 करोड़ 97 लाख रूपये,
• मुख्यमंत्री बृदजन पेंशन योजना अंतर्गत कुल कल लाभार्थी 1,86,638 है, तथा राशि 20,98, 27, 600 रूपये, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के लाभार्थी 33,770 है, तथा 3,72,95,700 रूपये,
• लक्ष्मी बाई सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के लाभार्थी 30,177 है तथा राशि 3,34,80,900, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्ता पेंशन योजना के लाभार्थी 3689 है, राशि 40,59,000,
• बिहार निःशक्ता पेंशन योजना के लाभार्थी 32,264 है तथा राशि 3,56,50,400 रुपए हस्तांतरित किये जाएंगे।
• दरभंगा जिला अंतर्गत कुल पेंशनधारी 04 लाख 31 हजार 965 है, जिन्हें 48 करोड़ 03 लाख 23 हजार 300 रूपये डीबीटी के माध्यम से पेंशनधारी के खातों में हस्तांतरित किया जाएगा।
विदित हो कि पूरे दरभंगा जिले में कई जगहों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे तथा मुख्यमंत्री बिहार के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण लाभार्थी सुनेंगे तथा लाभान्वित होंगे। यह कार्यक्रम सभी बुनियाद केंद्रों पर भी आयोजित किया जायेगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रबंधक बुनियाद केंद्र को दी गयी है।
संपूर्ण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु वरीय प्रभार में उप विकास आयुक्त दरभंगा रहेंगे,संबंधित पदाधिकारी कर्मी को समुचित मार्गदर्शन कर कार्यक्रम का सफल संचालन कराएंगे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal