Breaking News

• उप स्वास्थ्य केंद्र झझड़ा में लाखों रुपया का दवाई केंद्र पर मिला तितर वितर हालत में चिकित्सा पदाधिकारी कुशेश्वरस्थान मौन… 

• उप स्वास्थ्य केंद्र झझड़ा में लाखों रुपया का दवाई केंद्र पर मिला तितर वितर हालत में चिकित्सा पदाधिकारी कुशेश्वरस्थान मौन…

समाजसेवी त्रिभुवन कुमार ने कहा कुशेश्वर स्थान पश्चिमी उप स्वास्थ्य केंद्र झाझरा में मेरे टिम आर टी आई एक्टिविस्ट विनोद कुमार के नेतृत्व में सीटिंग ऑपरेशन करवाया गया था जिसमें यह अदभुत नजारा जैसा तस्वीर फोटो वीडियो निकल कर आया उसी आलोक में संबंधित चिकित्सा पदाधिकारी कुशेश्वरस्थान से दूरभाष पर वार्ता किया तो उन्होंने कहे ये घटना 17 सितंबर का है और दो दिन बाद मैने थाना प्रभारी को लिखित आवेदन दिया जिस पर अभी तक कोई करवाई नहीं किए। वही आर टी आई एक्टिविस्ट विनोद कुमार ने कहा अगर यह घटना 17 सितंबर को हुआ थाना प्रभारी करवाई नहीं किए तो संबंधित वरीय पुलिस अधीक्षक या अनुमंडल पुलिस अधिकारी ओर दरभंगा सिविल सर्जन या जिला अधिकारी या विभाग के अधिकारी को लिखित सूचन दिए तो छुपी साध लिया गया वही छात्रनेता दिलखुश कुमार ने कहा उप स्वास्थ्य केंद्र झाझरा में पदस्थापित सभी कर्मी ओर झाझरा चौक पर प्रतिनियुक्ति चौकीदार पर सर्व प्रथम करवाई होना चाहिए वहीं समाजसेवी सुशील कुमार ने कहा लाखों रुपया का दबाई को चिकित्सा पदाधिकारी कुशेश्वरस्थान के द्वारा निराधार करने के जुगाड़ में थे ताकि अपने ऊपर करवाई से बच सके। यह डॉक्यूमेंट में दिखाया जाता की उक्त सभी दवाई आगंतुक मरीजों में उपयोग किया गया है। घटना को दबाने ओर सरकार के लाखों रुपया के दबाई को नष्ट के आरोप में चिकित्सा पदाधिकारी कुशेश्वरस्थान के ऊपर विभागीय करवाई करना चाहिए

वही समाजसेवी त्रिभुवन कुमार उक्त घटना को लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक जिला अधिकारी ओर सिबिल सर्जन महोदय को whatsspp पर फोटों वीडियो भेज कर घटना का जांच ओर दोषी के ऊपर करवाई का मांग किया गया है

Check Also

बाबा यात्री-नागार्जुन एवं शारदा सिन्हा की पुण्यतिथि पर विद्यापति सेवा संस्थान ने दी भावपूर्ण श्रद्धांजलि 

🔊 Listen to this बाबा यात्री-नागार्जुन एवं शारदा सिन्हा की पुण्यतिथि पर विद्यापति सेवा संस्थान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *