Breaking News

दरभंगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सी.एम. विधि महाविद्यालय में मूलभूत समस्याओं के मद्देनजर 12 सूत्रीय मांगपत्र नगर मंत्री ब्रिजमोहन सिंह के नेतृत्व में सौपा गया।

दरभंगा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सी.एम. विधि महाविद्यालय में मूलभूत समस्याओं के मद्देनजर 12 सूत्रीय मांगपत्र नगर मंत्री ब्रिजमोहन सिंह के नेतृत्व में सौपा गया।
इस

दरभंगा न्यूज़24लाइव संवाददाता अजित कुमार सिंह

अवसर पर विभाग संयोजक सुमित सिंह ने कहा कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की एकलौती महाविद्यालय लगातार उपेक्षा का दंश झेल रहा है, जिसपर न तो सही रूप से विश्वविद्यालय संज्ञान ले रही है न ही महाविद्यालय संज्ञान ले रही है, आज 12 मांगो को प्राचार्य के समक्ष आभाविप के माध्यम से हमलोग रखें है, हमारी मांगे इस प्रकार है , प्रवेश परीक्षा, पाठ्क्रम और परिणाम को सही किया जाए, पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जाए, महाविद्यालय में कैंटीन , साईकल स्टैंड का निर्माण, कक्षा में समुचित लाइट, पंखे, साथ ही कक्ष का सौंदर्यीकरण, नियमित सफाई, एल.एल. एम. की पढ़ाई, विभिन्न डिप्लोमा कोर्स, नए भवन का निर्मण, सेमिनार हॉल का निर्माण, विषयवार शिक्षकों की कमी दूर किया जाए, छात्रों की कक्षा में उपस्थित बढ़ाने हेतु नियमित सेमिनार, पोस्टल कार्ड प्रत्येक छात्रों को भेजा जाए, साथ ही कक्षा में यूनिफॉर्म कोड लागू हो इत्यादि मांगो को सौंपा गया।
इस अवसर पर कॉलेज सह मंत्री उज्ज्वल आनंद ने कहा कि लगातार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय व छात्र हित में कार्य करते आ रही है, उसी का नतीजा है कि महाविद्यालय में सकारात्मक माहौल बन रही है, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय के विकास के लिए सदैव ततप्पर है, आज हमारा मांगपत्र उन्ही विकासात्मक मुद्दों को लेकर सौपा गया है, जिसमे प्राचार्य के ओर से आश्वस्त किया गया है कि सभी मांगो पर जल्द करवाई महाविद्यालय के ओर से की जाएगी।
इस अवसर पर छात्र संघ अध्यक्ष कुणाल कुमार , उपाध्यक्ष पूजा गुप्ता महासचिव सह केंद्रीय परिषद सदस्य ज्योत्स्ना आनन्द, प्रवीण कुमार, सहित अन्य छात्र छात्रा उपस्थित थे।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …