मारवाड़ी महाविद्यालय परिवार एवं छात्रा संघ के प्रयास से सामान्य प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क विशेष कक्षा का शुभारम्भ प्रधानाचार्य द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

प्रधानाचार्य डाॅ0 श्याम चन्द्र गुप्त ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि सभी छात्रों को अपना एक लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए और उसी लक्ष्य को पाने के लिए ईमानदारी पूर्वक उस ओर अग्रसर होना चाहिए। छात्रों को अनुशासित होकर अपने पथ की ओर गमन करना चाहिए इससे उनका भविष्य उज्जवल होगा। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह कार्यक्रम सामाजिक न्याय की अवधारणा पर खड़ा उतरेगा। इस कार्यक्रम में डाॅ0 प्रभावती, डाॅ0 हेमपति झा, डाॅ0 एस0 के0 गुप्ता, डाॅ0 रतन कुमार झा, डाॅ0 सोनू राम शंकर, डाॅ0 अमित कुमार सिंह, डाॅ0 सूनिता कुमारी, डाॅ0 शकील अख्तर, डाॅ0 विकास सिंह, डाॅ0 अनिरूद्ध सिंह, डाॅ0 अंकित कुमार सिंह, डाॅ0 अधेश प्रसाद यादव, श्री आमोद नारायण सिंह एवं इस कार्यक्रम के संयोजक डाॅ0 शाहीद इकबाल आदि ने अपनी वाणी से छात्रों का मनोबल बढ़ाया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 अरविन्द झा ने किये एवं धन्यवाद ज्ञापन छात्रा संघ अध्यक्ष कुणाल पाण्डेय ने किया। महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं सैकरों छात्रा/छात्राएॅ इस कार्यक्रम मे उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal