Breaking News

दरभंगा दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल कबीरचक का छठा वार्षिकोत्सव समारोह का शुभारंभ  मंत्री  मदन सहनी जिला शिक्षा पदाधिकारी महेश प्रसाद सिंह डीपीओ संजय कुमार देव ने दीप प्रज्वलित कर किया इस समारोह के अवसर पर मंत्री मदन सहनी ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल के निदेशक बिल्टू सहनी

दरभंगा News24 लाइव रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

को जानता हूं एक कर्मठ सुयोग्य एवं संघर्षशील व्यक्ति है शिक्षा से इनका लगा वर्षों से रहा है इस स्कूल को काफी ऊंचे स्थान पर पहुंच आएगा इतना मुझे विश्वास है ए दिन-रात बच्चों के बेहतर विकास के लिए सोचते हैं इसके लिए मैं इन्हें धन्यवाद देता हूं वही डीओ महेश प्रसाद सिंह ने कहा कि बेहतर गुणवत्ता पूर्ण विद्यालय से समाज राष्ट्र एवं बच्चों का बेहतर भविष्य बनता है वही डीपी और संजय कुमार देव एवं पब्लिक स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष एचएन कश्यप ने भी दार्जिलिंग पब्लिक स्कूल में अच्छी शिक्षा देने के लिए निदेशक को धन्यवाद दिया इस अवसर पर स्कूल के निदेशक बिल्टू साहनी ने कहा कि आज स्कूल का वार्षिकोत्सव समारोह मना रहा है आज के तिथि में 850 बच्चों के अभिभावक अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं जिस कल्पना के साथ बच्चों का नामांकन इस स्कूल में करवाए आज यह विद्यालय कसौटी पर खरा उतरते हुए नजर आ रहे हैं बच्चों का सभी क्षेत्रों में काफी अधिक विकास हो रहा है उन्होंने पुनः जोर देकर कहा कि यह एक ऐसा विद्यालय है जहां रीएडमिशन एवं धर्म भी नहीं लगता है अभिभावक को महंगे दामों का किताब नहीं खरीदना पड़ता है यहां एनसीईआरटी के पुस्तकों से ही पढ़ाई होती है जिला का यह पहला पब्लिक स्कूल है जहां 8% शिक्षक दार्जिलिंग एवं सिक्किम के कार्यरत है इस अवसर पर बिल्टू साहनी ने पुनः अभिभावकों से वादा किया कि इस स्कूल में पढ़ने वाले प्रत्येक बच्चे अगले 10 वर्षों के अंदर किसी ना किसी रूप में अच्छे सरकारी नौकरी में होंगे इसके लिए केवल अभिभावकों से सहयोग मिलता रहे इस अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रम स्कूली बच्चों के द्वारा किया गया मैथिली गीत पर आधारित उपकरणे माही आयुषी प्रिया साक्षी सोनम के ग्रुप में अभिभावकों को झूमने पर मजबूर कर दिया वही जल जीवन हरियाली पर आधारित कार्यक्रम

Check Also

 राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग तथा भू अभिलेख तथा परिमाप निदेशालय बिहार सरकार द्वारा नवनियुक्त सर्वेक्षण कर्मियों की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित हुआ।

🔊 Listen to this   दरभंगा प्रेक्षागृह में विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी, विशेष सर्वेक्षण …