दरभंगा महोत्सब आयोजन समिति द्वारा “कैरियर कॉउंसलिंग” का सफल आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ उपस्थित अतिथियों एसडीओ राकेश गुप्ता , DMCH अधीक्षक डॉ आर – आर प्रसाद , एडीजे CA प्रभाष झा , प्रो नूतन चौधरी , विशाल गौरव , डॉ मृदुल शुक्ला , डॉ गुंजन शुक्ला , समेत अतिथियों ने किया । अतिथियों
को दरभंगा धरोहर के चित्र के साथ सम्मानित किया गया , जिसमें दरभंगा के विभिन्न धरोहर का चित्र को दर्शाया गया है । मंच संचालन संतोष चौधरी जी ने किया ।
छात्र-छात्रों को संबोधित करते हुए एडीजे विनय शंकर सर ने कहा कि : पीढ़ी के बीच कैरियर मार्गदर्शन के बारे में जागरूकता अभी भी बहुत कम है। परामर्शदाता के पास जाने की संस्कृति हमारे देश में लगभग कोई नहीं है।हर कोई सफल होना चाहता है लेकिन उन्हें सही समय पर सही निर्णय लेने के लिए सही मार्गदर्शन नहीं मिलता है।
यदि आपके पास अपने करियर के लिए पूर्व-नियोजित मार्गदर्शन है तो यह बहुत अंतर कर सकता है।यह जरूरी है कि एक उज्ज्वल भविष्य के लिए आपको अब से योजना बनाना शुरू कर देना चाहिए।सही योजना के लिए आपको सही मार्गदर्शन की आवश्यकता है।
आज, वैश्वीकरण के समय, जब करियर विकल्पों के असंख्य होते हैं, तो यह सामान्य बात है कि नौसिखिया छात्र उन विकल्पों में खो जाते हैं।
AAIMTY की प्रो नूतन चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं कहना चाहता हूं, वे एक करियर तय करने में सक्षम नहीं हैं जो उनके लिए सबसे अच्छा है।
इस भ्रम का कारण सैकड़ों करियर सिर्फ एक पंक्ति में उपलब्ध है।
कैरियर परामर्श या मार्गदर्शन की मदद से इस भ्रम को आसानी से स्पष्ट किया जा सकता है।
इसके अलावा, ऐसे लोग हैं जिनके पास दुर्भाग्यपूर्ण इरादे हैं। दुर्भाग्य से, बहुत से लोग हैं।
समाधान खोजने का सबसे अच्छा तरीका करियर मार्गदर्शन के माध्यम से है।
DMCH अधीक्षक डॉक्टर आर आर प्रसाद ने कहा कि डॉक्टर या इंजीनियर बनने को ही अच्छा करियर कहा जाएगा। करियर उसे कहा जाता है जिस काम को करने में आपके मन को शांति मिले। और मन को शांति र्सिफ उसी काम से मिलेगी जिस काम को आप पंसद करते हैं। इसलिए करियर के चुनाव के लिए आप सबसे पहले अपने शोक यानि की हॉबीज के बारे में सोचें। कई लोग अपने शोक से ही अपना करियर बनाने के तरीके ढूंढ लेते हैं। और उसमें वो लोग काफी सफलता भी प्राप्त करते हैं।
आपको एग्रीकल्चर में शौक है तो आप इसमें भी करियर बनाने के तरीके ढूंढ सकते हैं। आपको पेंटिंग करने का शोक है तो आप अपनी पेंटिंग का एग्जीबिशन कर सकते हैं। अगर आप क्रिएटिविटी में अच्छे हैं तो आपके पास करियर बनाने के अनगिनत करियर विकल्प हैं। जैसे कि आप इंटिरियर डिजाइनर का करियर विकल्प चुन सकते हैं। या फिर इवेंट मैनेजमेंट का भी आपके पास एक अच्छा करियर मार्गदर्शन है।
CA प्रभाष ने कहा कि करियर के चुनाव को लेकर बहुत ज्यादा परेशान हैं। और काफी समय से समझ नहीं आ रहा है कि क्या करें। उस समय लगता है कि कुछ भी काम मिल जाए तो हम कर लेंगे। लेकिन ऐसा आपको बिल्कुल नहीं सोचना है। इस समय ऐसा सोचना जाहिर सी बात है। लेकिन यह करियर मार्गदर्शन का फैसला आपकी जिंदगी को बदल सकता है। सही चीजों को आने में थोड़ा समय लगता है। इसका मतलब यह नहीं कि आप किसी भी अॉपशन के लिए सेटल हो जाएं। चाहे थोड़ा समय लगे लेकिन आप वही करियर चुने जिसमें आप अपने आपको आगे बढ़ते हुए देखना चाहते हैं। इसलिए सही करियर और सही वक्त का इंतजार करें।
कार्यक्रम के धन्यवाद ज्ञापन करते हुए समिति के अध्यक्ष अभिषेक कुमार झा ने कहा कि सैकड़ो की संख्या में छात्र – छात्राओं आये और विशेषज्ञ से लाभान्वित होंगे और इस प्रकार का कार्यक्रम दरभंगा के छात्रों के लिए बार-बार आयोजित की जाएंगी ।
सभी वक्ताओं ने अपना – अपना परामर्श निर्देश व मार्गदर्शन छात्र-छात्राओं को दिया ।
आयोजन में अध्यक्ष अभिषेक झा , गोपाल चौधरी , विद्या भूषण राय , कोषाध्यक्ष प्रखर झा , सुधांशु झा दिवाकर मिश्रा , नीरज , अनीश , लोकेश मिश्रा , सचिव अमन सक्सेना आदि सफल आयोजन में भूमिका निभाई ।
कर्पूरी प्रतिभा खोज प्रतियोगिता में सफल परीक्षार्थियों को सम्मनित किया गया है । सफल छात्र इस प्रकार है :
1. जितेन्द्र कुमार साहू
2. अभिषेक कुमार
3. राकेश कुमार ठाकुर
4. तहरीन
5.केशव कुमार झा
6. चंदन कुमार शर्मा
7. शुभाष कुमार रजक
8.रैशन कुमार मेहता
9.संतोष कुमार मुखिया
10.पूजा कुमारी
11. मौसम कुमार
12. मो इकबाल
13. अभिषेक कुमार
14.ईश्वर कुमार यादव
15.परमेश्वर
16.वैभव कुमार झा
17. मो अफरोज आजमि
18.नैयर
19.अजरहुल इसलाम
20. रैशन कुमार