13 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत

दरभंगा, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार शिव गोपाल मिश्र के निर्देश पर आगामी 13 दिसंबर को होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक ग्राम कचहरी मामलों के निबटारे को लेकर प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों की बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता संयुक्त रूप से मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट जुनैद आलम एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव आरती कुमारी ने किये।
सीजेएम श्री आलम ने सर्वप्रथम राष्ट्र के लिए मध्यस्थता अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने के लिए सभी बीपीआरओ को धन्यवाद दिया एवं राष्ट्रीय लोक अदालत को भी सफल बनाने की अपील की।
सचिव ने अधिक से अधिक सुलह योग्य ग्राम कचहरी मामलों को चयनित कर पक्षकारों को सूचना देने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्तर पर लोक अदालत का प्रचार प्रसार करने की जिम्मेदारी ग्राम कचहरी सदस्यों की है।
समाज के प्रथम न्यायिक संस्था के सदस्यों को इस अभियान में बढ़चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए।
बैठक में प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal