जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने ई.वी.एम. वेयर हाउस का किया निरीक्षण…

दरभंगा, भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार दरभंगा जिले में स्थित ई.वी.एम. एवं वी.वी.पैट वेयरहाउस का मासिक निरीक्षण आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दण्डाधिकारी कौशल कुमार द्वारा किया गया।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला दण्डाधिकारी ने समाहरणालय परिसर स्थित ई.वी.एम./वी.वी.पैट वेयरहाउस का बाहरी निरीक्षण करते हुए सुरक्षा एवं संरक्षा की समुचित व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही इसके अतिरिक्त उन्होंने बहादुरपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित वेयरहाउस के बाहरी परिसर का भी निरीक्षण किया तथा वहा की स्थिति की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने तैनात सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिया कि वेयरहाउस के बाहर निरंतर निगरानी रखना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार चौधरी, उप निर्वाचन पदाधिकारी सुरेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal