Breaking News

सीएम साइंस कॉलेज में आयोजित अंतर महाविद्यालय टेबुल टेनिस टूर्नामेंट का हुआ समापन

सीएम साइंस कॉलेज में आयोजित अंतर महाविद्यालय टेबुल टेनिस टूर्नामेंट का हुआ समापन

 

-महिला वर्ग में एमटीटी कॉलेज की टीम विजयी, सीएम साइंस की टीम रनर अप बनी

जीवन में खेल बहुत ही महत्वपूर्ण है। जिस प्रकार खेल में उतार-चढ़ाव आते हैं और प्रदर्शन के आधार पर हार-जीत निर्धारित होती है, ठीक उसी प्रकार जीवन में भी ऐसी परिस्थितियां आती हैं। खेल की तरह जीवन में भी सक्रिय भागीदारी से परस्पर सहयोग तथा प्रेम की भावना बढ़ती है। यह बात सीएम साइंस कालेज के कामेश्वर भवन में बुधवार को आयोजित अंतर महाविद्यालय टेबुल टेनिस टूर्नामेंट के समापन समारोह की अध्यक्षता करते हुए प्रधानाचार्य प्रो संजीव कुमार मिश्र ने कही। उन्होंने कहा कि खेल में अपनत्व की भावना का होना काफी जरूरी है। आज के दौर में छात्र-छात्राओं को शिक्षा के साथ-साथ शारीरिक तौर पर भी मजबूत करने के लिए खेलों का आयोजन काफी महत्व रखता है। यह छात्र-छात्राओं के मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास के लिए जरूरी है। प्रधानाचार्य ने कहा कि खेल हमें अनुशासन में रहने की शिक्षा भी देता है। जो सफल कैरियर के लिए बहुत जरूरी है।

मौके पर उपस्थित टीम सेलेक्टर चन्द्र कांत झा ने कहा कि छात्र-छात्राओं का जीवन में लक्ष्य होना जरूरी है। लक्ष्य के बिना जीवन अधूरा है। उन्होंने कहा कि अगर विद्यार्थी जीवन में लक्ष्य निर्धारित नहीं करेंगे तो सफलता हासिल करना मुश्किल है। विजय कांत झा ने कहा कि मेहनत एवं लगन से ही सफलता की राह आसान होती है। वर्तमान दौर में खेल के क्षेत्र में अपार संभावनाएं है, ऐसे में विद्यार्थी अपनी रूचि के अनुसार खेल का चयन करके अपना भविष्य उज्ज्वल बना सकते हैं।

डा निधि झा के संचालन में आयोजित समापन समारोह में धन्यवाद ज्ञापन आयोजन सचिव डा आदित्य नाथ मिश्र ने किया। धन्यवाद ज्ञापन में उन्होंने खेल में हार-जीत के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि खेल में हार-जीत एक ही सिक्के के दो पहलू जैसे हैं। इसकी परवाह किए बगैर खिलाड़ियों को खेल के मैदान में डटे रहना चाहिए।

लगातार दो दिनों तक चले शह और मात के खेल के बीच महिला वर्ग की विनर बनने में एमटीटी कॉलेज, मधुबनी की टीम सफल रही। जबकि सीएम साइंस कॉलेज, दरभंगा की टीम रनर अप रही।

मौके पर टीम सेलेक्टर के रूप में उपस्थित विश्वविद्यालय के खेल विभाग के सेवानिवृत अधिकारी चन्द्र कांत झा, एमएलएसएम काॅलेज के विजय शंकर झा, विश्वविद्यालय के कोच अमित कुमार राउत एवं उत्सव को महाविद्यालय आयोजन समिति की ओर से प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में डा निधि झा, डा रवि रंजन, डा रोहित कुमार झा, प्रवीण कुमार झा, चेतकर झा एवं कुमार राजर्षि आदि की उल्लेखनीय भूमिका रही।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *