सी. एम. साइंस कॉलेज में राष्ट्रीय स्तर की ‘कंसेप्ट टेस्ट इन केमिस्ट्री’ परीक्षा का आयोजन 6 दिसंबर को

सी. एम. साइंस कॉलेज, दरभंगा का पीजी रसायनशास्त्र विभाग आगामी 06 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा “कंसेप्ट टेस्ट इन केमिस्ट्री” का आयोजन करेगा। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य प्रो संजीव कुमार मिश्र ने बताया कि एसोसिएशन ऑफ केमिस्ट्री टीचर्स द्वारा आयोजित होने वाली इस परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर की जाती है, जिसका उद्देश्य स्नातक स्तर के छात्र-छात्राओं में रसायन विज्ञान के प्रति गूढ़ समझ को विकसित करते हुए उनके भीतर अनुसंधान-उन्मुख दृष्टिकोण को प्रोत्साहित करना है।
परीक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए महाविद्यालय के पीजी रसायन विभागाध्यक्ष डॉ. वी. डी. त्रिपाठी ने बताया कि यह परीक्षा छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का उत्कृष्ट अवसर है। दरभंगा जिले के किसी भी कॉलेज एवं किसी भी सेमेस्टर के बी.एससी. (रसायनशास्त्र) के विद्यार्थी इसमें भाग लेने के योग्य होंगे। परीक्षा के माध्यम से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को प्रशंसा प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे और शीर्ष स्थान प्राप्त करने वालों को टीआईएफआर, मुंबई में आगामी चरण के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा, जो उनके शैक्षणिक एवं शोध-आधारित करियर के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक छात्र-छात्राएं महाविद्यालय के रसायनशास्त्र विभाग में पंजीयन के लिए निर्धारित शुल्क एक सौ रूपये जमा कर अपना पंजीकरण करा सकते हैं। डॉ. त्रिपाठी ने बताया कि पंजीकरण की प्रक्रिया ‘पहले-आओ, पहले-पाओ’ के आधार पर संचालित होगी।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal