Breaking News

दरभंगा मारवाड़ी महाविद्यालय में होगा पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर की स्मृति दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम।

मारवाड़ी महाविद्यालय में होगा पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कर्पूरी ठाकुर की स्मृति दिवस पर दो दिवसीय कार्यक्रम.

दरभंगा न्यूज़ 24 लाइव संवाददाता अजीत कुमार सिंह

18 फरवरी को “जननायक कर्पूरी ठाकुर : जन से जननायक” विषयक संगोष्ठी का होगा आयोजन प्रधानाचार्य की अध्यक्षता में आज हुई तैयारी की समीक्षा बैठक
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर की पुण्यतिथि पर 17 फरवरी को महाविद्यालय में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की जाएगी,जिसमें शिक्षक- शिक्षकेतर कर्मी तथा छात्र-छात्राएं भाग लेंगे।मुख्य कार्यक्रम 18 फरवरी को आयोजित होंगे,जिसके अंतर्गत “जननायक कर्पूरी ठाकुर : जन से जननायक” विषयक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो सुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा महाविद्यालय में नवनिर्मित वाहन पार्किंग तथा जीर्णोद्धारित छात्रविनोद कक्ष का उद्घाटन किया जाएगा।
समारोह के उद्घाटक के रूप में बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग के काबीना मंत्री मदन साहनी तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में दरभंगा नगर निगम के महापौर वैजयंती देवी खेरिया, विश्वविद्यालय के अभिषद् सदस्य प्रो हरिनारायण सिंह, विश्वविद्यालय शिक्षक संघ, मुस्टा के महासचिव डॉ कन्हैया जी झा तथा पूर्व कुलसचिव प्रो अजीत कुमार सिंह आदि सहित एक सौ से अधिक व्यक्ति उपस्थित होंगे।
प्रधानाचार्य डॉ श्यामचंद्र गुप्त की अध्यक्षता में आज आयोजित तैयारी की समीक्षा बैठक में वर्सर डॉ ए पी यादव,परीक्षा नियंत्रक डॉ अमरेंद्र कुमार झा,संस्कृत विभागाध्यक्ष डॉ विकास सिंह, एनएसएस के पूर्व विश्वविद्यालय समन्वयक डा आर एन चौरसिया,डा अंजू कुमारी,डा अनिरुद्ध सिंह,डा अंकित कुमार सिंह,डा अमित कुमार सिंह,डा अनिल बिहारी वर्मा,प्रधान सहायक विमल कुमार,आनंद शंकर,अभिव्रत बिहारी वर्मा आदि उपस्थित थे।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …