दरभंगा छात्र सेना जिला इकाई की बैठक भटियारीसराय पंचमुखी मंदिर के निकट रितिक कुमार के नेतृत्व में रखी गयी ।

बैठक में संगठन के द्वारा आगामी कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई ।छात्र नेता राहुल राज ने कहा कि संगठन आने वाले समय में सामाजिक कुरूतियों के खिलाफ कई कार्यक्रम करने जा रहा है ।जिसमें दहेज प्रथा ,बाल विवाह ,महिला सशक्तिकरण से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम कराने जा रहा है ।राहुल ने कहा कि संगठन मार्च के प्रथम सप्ताह में महिला सशक्तिकरण के ऊपर सी एम साइंस कॉलेज में सेमिनार कराने जा रहा है ।वहीं मार्च के अंतिम सप्ताह में डॉ राजेन्द्र प्रसाद जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा ।क्विज प्रतियोगिता में कक्षा छह से लेकर पीजी तक के छात्र भाग ले सकते है ।क्विज प्रतियोगिता का फॉर्म एक मार्च से सभी प्रमुख बुक स्टेशनरी ,मैगज़ीन सेंटर पर मिलेगा।बैठक में विवि अध्यक्ष प्रशांत रॉय ,देव कुमार ,रिशु कुमार ,धीरज कुमार ,दुर्गानंद कुमार आदि मौजूद थे । राहुल राज संस्थापक सदस्य
छात्र सेना
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal