Breaking News

दरभंगा जिला के मिलन केंद्र प्रमुख सुमित कुमार राय 22 की अध्यक्षता में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर स्थान शिवाजी नगर में शिवाजी के मूर्ति पर माल्यार्पण

दरभंगा जिला के मिलन केंद्र प्रमुख सुमित कुमार राय 22 की अध्यक्षता में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर स्थान शिवाजी नगर में शिवाजी के मूर्ति पर माल्यार्पण और

दरभंगा न्यूज़ 24 लाइव रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

चंदन का कार्यक्रम रखा गया वहीं बजरंग दल के जिला संयोजक राजीव प्रकाश मधुकर छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्र पर पुष्प चढ़ाए और माला चढ़ाएं तिलक कर उनकी जय-जयकार की वही मधुकर ने कहा
छत्रपती शिवाजी महाराज (1630-1680 ई.) भारत के एक महान राजा एवं रणनीतिकार थे जिन्होंने 1674 ई. में पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी। उन्होंने कई वर्ष औरंगज़ेब के मुगल साम्राज्य से संघर्ष किया। सन् 1674 में रायगढ़ में उनका राज्यभिषेक हुआ और वह “छत्रपति” बने।छत्रपती शिवाजी महाराज ने अपनी अनुशासित सेना एवं सुसंगठित प्रशासनिक इकाइयों कि सहायता से एक योग्य एवं प्रगतिशील प्रशासन प्रदान किया। उन्होंने समर-विद्या में अनेक नवाचार किये तथा छापामार युद्ध (Gorilla War) की नयी शैली (शिवसूत्र) विकसित की। उन्होंने प्राचीन हिन्दू राजनीतिक प्रथाओं तथा दरबारी शिष्टाचारों को पुनर्जीवित किया और फारसी के स्थान पर मराठी एवं संस्कृत को राजकाज की भाषा बनाया। जिसमें सुभाष शर्मा भगवाधारी,वार्ड 20 के संयोजक मुन्ना राम जी संजय जी चीकू कुमार बादल कुमार अजय कुमार मोनू जी संजय जी शंकर जी विशाल जी अजय जी राहुल जी हरि जी प्रियांशु जी रवि जी आशीष जी राजा सोनी जी आशु जी विजय सिंह जी अजय राम जी दिलीप गुप्ता मोहनबाड़ी विजय अमरनाथ जी कैलाश जी राजा सिंह मोनू जयसवाल आदर्श कुमार एवं दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित हुए।

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …