Breaking News

दरभंगा: 13वें प्रमंडलीय मीडिया कप के अंतिम तैयारियों की समीक्षा को लेकर  आयोजन समिति की एक बैठक लहेरियासराय अवस्थित कर्मचारी विश्राम गृह में आयोजित हुई।

मीडिया कप के अंतिम तैयारियों की समीक्षा को लेकर बैठक आयोजित।
दरभंगा: 13वें प्रमंडलीय मीडिया कप के अंतिम तैयारियों की समीक्षा को लेकर  आयोजन समिति की एक बैठक लहेरियासराय अवस्थित कर्मचारी विश्राम गृह में आयोजित हुई।

दरभंगा न्यूज़ 24 लाइव संवाददाता अजित कुमार सिंह

कुमार रौशन की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में आयोजन के प्रारूप पर चर्चा हुई।
इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि तैयारियां पूरी हो चुकी है। 26 फरवरी को दरभंगा के नागेन्द्र झा स्टेडियम में मीडिया कप 2020 का उद्घाटन होगा जबकि 8 मार्च को समापन होगा। इलेट्रॉनिक, प्रिंट एवं वेब मीडिया की कुल आठ टीमें भाग ले रही हैं। चार चार टीमो का दो पूल बनाया जाएगा। दोनों पूलों में से दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगीं। विजेता टीमो के बीच 8 मार्च को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
बैठक में प्रवीण बबलू, प्रह्लाद किलु, अमित कुमार, राकेश कुमार नीरज, रंजीत चौधरी, भवन मिश्रा, कौशल किशोर कर्ण, रामकुमार झा, राकेश कुमार, अमर कुमार मिश्रा, आशीष कुमार, जाहिद अनवर आदि भी मौजूद थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …