Breaking News

 महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह मेमोरियल अस्पताल परिसर में राजकुमार सिंह जी के 74वीं समारोह मनाई गई ।

शुभेश्वर सिंह कि 74 वीं जयन्ती समारोह मनाया गया । दरभंगा मेडिकल कॉलेज के जमीन इहीं की देन

महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह मेमोरियल अस्पताल परिसर में राजकुमार सिंह जी के 74वीं समारोह मनाई गई और

रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

इस अवसर पर अस्पताल की ओर से एलोपैथिक जांच शिविर एवं मुफ्त दवा वितरण कर गरीब मरीजों के बीच किया गया जिससे लगभग से लगभग 400 मरीज लाभान्वित हुई ।समारोह का उद्घाटन दरभंगा मेडिकल कॉलेज के पचारी डॉक्टर एच एन झा ने दीप प्रज्वलित कर किया सर पर कुमार जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह जी के नाम पर चल मान अस्पताल नाम था और उनके अथक प्रयास से ही वर्ष 1993 में पुनर्जीवित हुआ जब सैंया अस्पताल गरीब मरीजों की सेवा करता रहा है और वर्तमान में इस अब काफी विकसित हो रहा है पूर्व में यह अस्पताल वेलिंगटन अस्पताल के नाम से जाना जाता था जिसे तत्कालीन महाराजा द्वारा स्थापित किया गया था क्या है इस बात से आंकी जा सकती है कि दरभंगा चिकित्सक महाविद्यालय के छात्रों को प्रशिक्षण लेने हेतु भेजा जाता है समारोह के मुख्य अतिथि डॉ रमन कुमार वर्मा ने अपने उद्गार में ईश्वर सिंह की चोखी धनी को बतानी बताया महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह जी की जब 1962 ईस्वी में उस समय राजकुमार मात्र 16 वर्ष की उम्र में थे और वर्ष 1958 में उनके पिता राजा बहादुर की भी मृत्यु हो चुकी थी ऐसे में उनकी वेल्हम स्कूल देहरादून तथा अजमेर में ली गई शिक्षा उनके काम आई और उन्हें बखूबी राजकाज के कार्यों का संपादन किया । मौके पर सत्नेशवर सिंह सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव आशुतोष दत्ता ,ओम नाथ वर्मा , जितेन्द्र जी आर के दत्ता पवन जी सहित सैकड़ों लोग समारोह में उपस्थित थे ।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …