Breaking News

दरभंगा बाजार समिति,चक जमाल के पास अनिश्चितकालीन धरना जारी है काला कानून के खिलाफ धरना पर बैठे जनसभा को पूर्व सांसद वरिष्ठ नेता। भारत के पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद यादव जी ने संबोधित किया।

दरभंगा बाजार समिति,चक जमाल के पास अनिश्चितकालीन धरना जारी है काला कानून के खिलाफ धरना पर बैठे जनसभा को पूर्व सांसद वरिष्ठ नेता।
भारत के पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री शरद यादव जी ने संबोधित किया।

रिपोर्ट गुड्डु कुमार ठाकुर

उन्होंने ने कहा कि काला कानून सरकार सिर्फ इसलिए लाई है कि हिन्दुस्तान के लोगों को जो सरकार बनने से पहले वादा किया था कि हम काला धन लाएंगे हर भारतीय के खाते में 15 लाख रुपया आएगा,बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा को देश का विकास नहीं कर पाए इन मुद्दों से भटकाने के लिए लोगों सीएए एनआरसी एनपीआर में उलझाकर रख दिया है पर उनको नहीं पता कि हिन्दुस्तान की अवाम संविधान पे आस्था रखते हैं और संविधान को बचाने के लिए देश को बचाने के लिए मजबूती के साथ खड़े हैं।
हर तबके के लोगों चाहिए कि सरकार के गलत नीतियों का विरोध करने के लिए सभी वर्गों को अपनी-अपनी बात मजबूती रखने की जरूरत है।

राजद के वरिष्ठ नेता बदरे आलम “बदर” ने कहा कि भारतीय सभ्यता संस्कृति बहुत मजबूत है जिसे हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब भाई-भाई हैं हम मिलकर यहां निवास करते हैं। हर भारतीय मिलकर इस काला कानून के खिलाफ लड़ेंगे और हम सभी मिलकर संविधान को बचाएंगे।

प्रो• जाहिद रेजा,ने कहा कि CAA,NRC,NPR से भारत की अखंडता को नुकसान पहुंचेगा।असम में जब एनआरसी लागू होता है तो 19 लाख में से 14 लाख हिन्दू भाई बहन एनआरसी से गायब हो जाते हैं।
आज धार्मिक तौर से बीजेपी सरकार हमारे समाज को बांट रही है।यह देश धर्म से नहीं बल्कि कर्म से चलेगा क्योंकि इस कानून से सभी देशवासियों को नुक्सान है।
इसलिए हम सड़कों पर उतर आए हैं और मजबूती से खड़े हैं।

डॉ•मो•इमामुल हक “इमाम” ने कहा कि एनपीआर और एनसीआर की बात माननिय मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में लागू नहीं होगा तो हम सराहना करते हैं पर उनसे आग्रह करते हैं कि इसके लिए बिहार सरकार विधानसभा में प्रस्ताव लाएं।
हम सब मिलकर यहां निवास करते हैं धर्म के आधार पर यहां राजनीतिक नहीं हो सकती है यहां सभी धर्मों के लोग निवास करते हैं।

कुशेश्वर महतो ने कहा देश एकता-अखंडता को कोई बांट नहीं सकता है सरकार से और न्यायालय से निवेदन व आग्रह है कि इस तरह के बिल को तुरंत वापिस लिया जाए और हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई को आपस में मोहब्बत के साथ रहने दिया जाए।
अतिकुर रहमान ने कहा सरकार को तुरंत इस काला कानून को वापिस ले और मुल्क को हम सब मिलकर बेहतर बनाएं
इन लोगों ने भी अपनी बात रखी
देव कान्त राय,शुभाष चंद्र राय,अतिकुर रहमान,अर्जून राय के अलावा इस मौके पर मो•कलाम साहब, मोहम्मद असलम मो•जमशेद आलम,मो•रिजवानुल हक़ “मिन्नत”मो•अनजार साहब,मो•रिजवान साहब,सुनिल पासवान,जनक पासवान,मोहम्मद असलम,जमशेद आलम, शहवाजपुर सरपंच मो• जफर साहब,मोहम्मद अलकमा,मिन्नत साहब,राजकुमार महतो,राम बाबू महतो,हाजी मन्नान,मास्टर सफीउल्लाह साहब, मोहम्मद शमसाद साहब, मौलाना अब्दुल रहीम साहब,मो•कमरानुल हक “सब्जा”,शाकिर साहब, मोहिउद्दीन साहब, सुल्तान,महताब,रुमी,गुलाम नबी,सुनिल पासवान, इरशाद अहमद,फुल बाबू,शहनवाज,सोनू,अरशद,जैद, नदीम फिरोज,शब्बन साहब,शिवन यादव,कलाम साहब,शाबिर साहब, कमरे आलम, रहमतुल्ला, रेहान मोबसीर इत्यादि हजारों लोग मौजूद रहे।

 

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …