दरभंगा सदर : मखनाही मिथिला उच्च विद्यालय खेल मैदान में मंगलवार को पुलिस पब्लिक के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया .

इस मैच को मखनाही के ग्रामीण युवाओं ने जीत हांसिल कर सिल्ड पर कब्जा जमा लिया . मैच शुरू होने से पहले पुलिस एकादश की टीम ने ओपी अध्यक्ष गौतम कुमार के कप्तानी में टॉस जीतकर बैटिंग करने का निर्णय लिया . एकादश के खिलाडिय़ों ने 16 ऑभरों में नौ विकेट गवाकर 120 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया . वहीं जबाब में

मखनाही गाँव के पंचायत समिति सदस्य गुड्डू सिंह के कप्तानी में टीम में शामिल युवा खिलाड़ियों ने अपने जोश खरोश के साथ खेलना शुरू किया . टीम के खिलाडिय़ों ने कुल 16 ऑभरों की गेंद में 122 रन बनाकर तीन विकेट से मैच जीतकर सिल्ड पर कब्जा जमा लिया . वहीं इस खेल में मैन ऑफ द मैच पुलिस एकादश के खिलाड़ी दीपक को मिला . उन्होंने 52 रन एवं तीन विकेट चटकाकर इसका भागीदार हुए . मैच समाप्ति के बाद बिजयी रहे टीम के खिलाडिय़ों को पुर्व मुखिया शैलेंद्र कुमार सिंह मुखिया शमसे आलम खाँ एवं सरपंच मतलुब आलम खाँ ने सामुहिक रुप से विजेता टीम को सिल्ड प्रदान किये . वहीं इन सभी के हाथों रन्नर रहे पुलिस एकादश के टीम को भी सिल्ड उपलब्ध कराया गया . मौके पर ओपी अध्यक्ष श्री कुमार ने पुलिस पब्लिक के बीच बेहतर संबंध स्थापित करने को लेकर इस तरह का आयोजन किये जाने की बात कही वहीं वे शराबबंदी नशामुक्ति पंचायत एवं शराब कारोबारी को रोकने के लिये गुप्त सूचना देने का आहवान किये . उन्होंने कहा कि कुछ ऐसा ना करें जिसपर हमें कानूनी कार्रवाई करना पर जाये . बुधवार को उसी खेल मैदान में बच्चों के साथ खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन होने की घोषणा की गयी . मखनाही टीम में रॉकी राजू मनोज ऋषि जवाहर अमरजीत दीपक एवं अमित व पुलिस एकादश में अमित रंजन विसेश्वर तिवारी दीपक राजा पंकज रविरंजन राहुल कुमार ब्रिजबिहारी छोटे कुमार आदि शामिल थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal