दरभंगा– जिला क्रिकेट संघ के तत्वाधान में दिनांक 01- 03- 2020 से अयोजित जिला स्तरिय क्रिकेट लीग मैच का आयोजन नेहरू स्टेडियम लहेरियासराय में किया जा रहा है।

इस लीग मैच में जिला की 16 टीमें भाग ले रही है। प्रतियोगीता का उद्घाटन 10 बजे पूर्वा० में श्री मयंक बरबड़े, भा०प्र ०से० आयुक्त, दरभंगा प्रमंडल, दरभंगा द्वारा किया जायेगा, जबकि विशिष्ट अथिति के रूप में डा० कारी प्रसाद महतो बि०प्र०से० उप विकास आयुक्त दरभंगा एवं श्री जगन्नाथ सिंह, अध्यछ बिहार क्रिकेट संघ सहित अन्य गन्यमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। लीग मैच टर्फ विकेट पर खेला जायेगा जिसकी सारी तयारी पूरी कर ली गई है। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच हायाघाट क्रिकेट क्लब एवं कैदराबाद क्रिकेट क्लब के बीच खेला जायेगा। प्रतियोगिता की टाई सीट संलग्न है। इस आशय की जानकारी आयोजन सचिव सुजीत कुमार ने दी।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal