Breaking News

 दरभंगा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में B ED कॉलेज के छात्रों के साथ पूर्व सूचनानुसार कुलपति महोदय से मिलने पहुँचे।

दरभंगा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में B ED कॉलेज के छात्रों के साथ पूर्व सूचनानुसार कुलपति महोदय से मिलने पहुँचे।

दरभंगा news 24 live गुड्डू कुमार ठाकुर की रिपोर्ट

ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय के कुलपति डॉ एस के सिंह मिलने से इनकार कर दिए। वही दरभंगा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार छात्रो के साथ अहम बैठकर कर 07-03-2020 को उग्र प्रदर्शन व पूर्व तालाबंदी का ऐलान करते हुऐ सभी B ED के छात्रों को संघर्ष में साथ देने का अपील किया छात्र नवीन कुमार ने कहा विश्विद्यालय के होशियार के कारण छात्रो को समस्याओं से भुगतने के लिए विश्विद्यालय छोड़ दिया है जेक कुमार ने कहा विश्विद्यालय प्रशाशन जान बूझकर सभी छात्रों को शारीरिक दोहन कर रहे है वही विवि अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार सिन्हा ने कहा विश्विद्यालय प्रशाशन के तानाशाह फरमान के बजह से कॉलेज परशाशन मानसिक और आर्थिक शोषण कर रहे है जिससे कुछ समय बाद छात्रो को फाइनल परीक्षा में सन्तुलित होकर परीक्षा नहीं दे उपस्थित विवि कार्यकारी अध्यक्ष अनिकेत दुवेदी, कन्हैया कुमार, कालीचरण यादव, मनोज कुमार, रितिक कुमार, नवीन कुमार सहित दर्जनों छात्रो मौजूद थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …