दरभंगा जिला क्रिकेट संघ द्वारा नेहरू स्टेडियम लहेरिया सराय में आयोजित सीनियर डिविजन क्रिकेट लीग के पांचवें दिन के प्रथम मैच में कादीराबाद क्रिकेट क्लब ने मिथिला स्पोर्ट्स क्लब को 8 विकेट से हराया

। पहले बल्लेबाजी करते हुए मिथिला स्पोर्ट्स क्लब ने 16.5 ओवर में सभी खिलाड़ियों के नुकसान पर मात्र 80 रन बना सकी, जिसमे मिथिला स्पोर्ट्स क्लब के बल्लेबाज प्रभाकर ने 20 रन सरफराज एवं सूरज ने क्रमशः 12 एवं 10 रनों का योगदान दिया। कादीराबाद क्रिकेट क्लब के गेंदबाज आकाश ने 3 विकेट तथा निक्की एवं मासूम ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी कादीराबाद क्रिकेट क्लब की टीम 15.4 ओवर में मात्र दो खिलाड़ियों के नुकसान पर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया, जिसमें अमित का नाबाद 21 रन तथा निक्की का 29 रन महत्वपूर्ण रहा। मिथिला स्पोर्ट्स क्लब के गेंदबाज अमन एवं आफताब ने एक-एक विकेट लिया।
दूसरी पाली के मैच में अलीनगर क्रिकेट क्लब ने माउंट समर स्पोर्ट्स क्लब को 27 रनों से पराजित किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अलीनगर क्रिकेट क्लब ने 17.5 ओवर में सभी खिलाड़ियों के नुकसान पर 139 रन बनाए जिसमें अवसाद के 38 एवं आनंद के 14 रनों का योगदान रहा। माउंट समर स्पोर्ट्स क्लब के गेंदबाज शाहनवाज एवं सनी ने दो-दो विकेट लिए जबकि अंशु, मनीष,अमित,राघवेंद्र ने एक-एक विकेट प्राप्त किया। जवाब में खेलने उतरी माउंट समर स्पोर्ट्स क्लब ने निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर मात्र 112 रनो पर सिमट गई । माऊट समर स्पोर्ट्स क्लब के बल्लेबाज प्रेम ने 21 रन शादाब ने 17 रन तथा मनीष ने 13 रनों का योगदान दिया। अलीनगर क्रिकेट क्लब के गेंदबाज मसूद एवं न्यूटन ने क्रमशः तीन-तीन विकेट तथा दीपक ने 2 विकेट प्राप्त किया।
कल का प्रथम मैच जाले एकादश बनाम यंगमेंस क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच रामबाग क्रिकेट क्लब बनाम आजाद क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।
इस आशय की जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार सिंह ने दी।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal