Breaking News

वार्मरा टाइल्स शिव भवन बम बम & सन शोरूम का उदघाटन संयुक्त रूप से शांति देवी दरभंगा सदर एसडीएम राकेश गुप्ता और सदर डीएसपी अनुज कुमार के हाथों फीता काटकर किया गया।

वार्मरा टाइल्स शिव भवन बम बम & सन शोरूम का उदघाटन संयुक्त रूप से शांति देवी दरभंगा सदर एसडीएम राकेश गुप्ता और सदर डीएसपी अनुज कुमार के हाथों फीता काटकर किया

दरभंगा news 24 live गुड्डू कुमार ठाकुर की रिपोर्ट

। शांति देवी ने बताया कि बम बम & सन में वार्मर कंपनी की टाइल्स की पूरी रेंज है। बताया कि ने देश में पहला ऐसा टाइल्स हैं जो मेक इन इंडिया हैं यह कंपनी दुनिया के हरेक देश में टाइल्स निर्यात करता हैं जो गौरव की बात हैं ।

वहीं कंपनी के प्रेसीडेंट राजू दूहुजा ने कहा कि इस शोरूम को दरभंगा शहर के विकास में बढ़ता हुआ कदम बताया। कहा कि ग्राहकों को अपने घर के लिए बेहतरीन टाइल्स चुनने के लिए शोरूम से सुविधा होगी। कंपनी के डीजीएम संदीप सोमानी ने बताया कि वार्मर कंपनी का यह पहला शोरूम है जिसके अंदर ग्राहकों के लिए 25 से अधिक माकअप बाथरूम एवं 250 से अधिक कांस्पेटस का डिस्प्ले किया गया। कार्यक्रम में कंपनी के रीजनल मैनेजर मृत्युंजय , दरभंगा बम बम & सन्स के मालिक कृष्ण देव साह , भरत साहनी , सोहन , राजू ,सचिन , रानी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …