वार्मरा टाइल्स शिव भवन बम बम & सन शोरूम का उदघाटन संयुक्त रूप से शांति देवी दरभंगा सदर एसडीएम राकेश गुप्ता और सदर डीएसपी अनुज कुमार के हाथों फीता काटकर किया

। शांति देवी ने बताया कि बम बम & सन में वार्मर कंपनी की टाइल्स की पूरी रेंज है। बताया कि ने देश में पहला ऐसा टाइल्स हैं जो मेक इन इंडिया हैं यह कंपनी दुनिया के हरेक देश में टाइल्स निर्यात करता हैं जो गौरव की बात हैं ।
वहीं कंपनी के प्रेसीडेंट राजू दूहुजा ने कहा कि इस शोरूम को दरभंगा शहर के विकास में बढ़ता हुआ कदम बताया। कहा कि ग्राहकों को अपने घर के लिए बेहतरीन टाइल्स चुनने के लिए शोरूम से सुविधा होगी। कंपनी के डीजीएम संदीप सोमानी ने बताया कि वार्मर कंपनी का यह पहला शोरूम है जिसके अंदर ग्राहकों के लिए 25 से अधिक माकअप बाथरूम एवं 250 से अधिक कांस्पेटस का डिस्प्ले किया गया। कार्यक्रम में कंपनी के रीजनल मैनेजर मृत्युंजय , दरभंगा बम बम & सन्स के मालिक कृष्ण देव साह , भरत साहनी , सोहन , राजू ,सचिन , रानी सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे ।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal