दरभंगा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार के नेतृत्व में B ED के छात्रो का फीस बढ़ोतरी सहित मांगों के खिलाफ ललित नारायण मिथिला विश्विद्यालय चौरंगी से पैदल मार्च कर आक्रोश पूर्ण पदर्शन

करते हुऐ सम्पूर्ण विश्विद्यालय में तालाबंदी किया गया है पदर्शन को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा पूरे विश्विद्यालय के अंतर्गत लगभग 30से 31 B ED कॉलेज है विश्विद्यालय प्रशाशन सदैव उच्च न्यायालय का हवाला देते हुए अपने जिम्मेदारी से पीछे हट रहे है लेकिन उच्च न्यायालय के आदेश में ये कही नही दरसाया गया है कि B ED के छात्रों से 1लाख 50 हजार लेना है लेकिन अपने गुनाह से बचने के लिए विवि प्रशाशन तानाशाह फरमान जारी कर दिया है जिसे B ED कॉलेज प्रशासन छात्रों को आर्थिक दोहन कर रहा जिसका पूरे जिम्मेदारी विवि को जाता है वही विवि अध्यक्ष प्रहलाद कुमार सिन्हा ने कहा विवि प्रशाशन का अधिवक्ता पराईवेट कॉलेज एसोसिएशन से पैसा लेकर छात्रो का पक्ष पूर्ण रूप से नही रख सका है कार्यकारी अध्यक्ष अनिकेत दुवेदी ने कहा विवि प्रशासन को छात्रहित मे सोचते हुए पुनः उच्च न्यायालय के समक्ष पूर्ण रूप से अपनी बात रखे जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा सरकार और उच्च न्यायालय ने फ्री सड़ के तरह B ED कॉलेज को मनमानी करने छोड़ दिया है जिला अध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने कहा उग्र प्रदर्शन को देखते हुये विवि प्रशसन वार्ता करने के लिए छुका लागतार 1घंटे की वार्ता पूर्ण रूप से विफल रहा कुलपति ने कहा पराईवेट या सरकारी B ED कॉलेज हमारे अंदर नही है हम इस मुद्दे पर कुछ नही कर सकते है इसका निर्णय राज्यपाल व सरकार के हाथ है इस बात से छात्र व संगठन में आक्रोश बढ गया और आगे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल का धमकी देते हुए सभी छात्रों भोगेंद्र झा चौक पर कुलपति व सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पूतला दहन किया गया उपस्थित प्रदेश सचिव सादाब अख्तर नवीन रंजन शिखा कुमारी यादव महासचिव जीशान खान रनिता कुमारी सकलदीप कुमार अंजलि कुमारी राज कुमार स्वेता कुमारी उदय कुमार दास जूही कुमारी मृण्टुजय कुमार झा आलोक भारती विनोद कुमार शशिओम कुमार कपूर कुमार विजय कुमार मानसी कुमारी पंकज कुमार सौरभ कुमार सहित सैकड़ों छात्र एवं छात्राओं मौजूद थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal