Breaking News

दरभंगा के भैरोपट्टी बैंकर्स कॉलोनी में नोट्रेडेम इंटरनेशनल स्कूल का भव्य शुभारंभ किया गया ।

दरभंगा के भैरोपट्टी बैंकर्स कॉलोनी में नोट्रेडेम इंटरनेशनल स्कूल का भव्य शुभारंभ किया गया ।

Darbhanga news 24 live गुड्डू कुमार ठाकुर की रिपोर्ट

जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि पासवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शमशाद अहमद के द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में डब्ल्यू आईटी के पूर्व निदेशक ब्रजमोहन मिश्रा पासवा के जिला अध्यक्ष एस एच आबदी, पासवा के सचिव हीरा कुमार झा मौजूद थे। आए सभी अतिथियों को स्कूल के निदेशक मनोज सिंह के द्वारा पाग चादर एवं बुके देकर सम्मानित किया गया विद्यालय के बारे में निदेशक ने बताया कि या विद्यालय शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के बीच में है यहां दोनों तरह के बच्चे इस विद्यालय में पढ़ सकेंगे विद्यालय में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी और बच्चे को तकनीक के माध्यम से भी पढ़ाया जा सकेगा यह विद्यालय सीबीएसई से मान्यता प्राप्त हैं।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …