अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद SFD दरभंगा के द्वारा बिहार प्रांत एसएफडी सदस्य जिला प्रमुख एसएफडी श्रीकांत कुमार के द्वारा बागमती बचाओ अभियान का नेतृत्व किया गया

जिसका अभियान बागमती बचाओ पर्यावरण बचाओ अभियान का शुभारंभ आज स्थानीय मोहल्ला उर्दू बाजार नदी घाट पर दीप प्रज्वलित एवं वृक्षारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया | अभियान में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्री संजय सरावगी एवं विश्व विद्यालय प्रभारी श्री विमलेश कुमार विश्वविद्यालय संयोजक पिंटू भंडारी एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के एस एफ डी प प्रमुख श्रीकांत कुमार, बागमती बचाओ अभियान टीम के संजय कुमार, गौतम कुमार ,शशी कुमार, ध कौशल कुमार झा सज्जन कुमार मनोज कुमार महतो एवं स्थानीय लोगों के साथ अभियान में एक साथ दीप प्रज्वलित कर अभियान का शुभारंभ किया |
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हमारे नगर विधायक श्री संजय सरावगी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद SFD के द्वारा चलाया गया बागमती बचाओ अभियान जो पूरे बागमती घाट पर स्वच्छता जागरूक करेगी इस अभियान से लोगों के बीच जागरूकता पैदा की ताकि लोग नदी घाटों पर गंदगी ना नहीं करेंगे श्री संजय सरावगी कार्यक्रम को अभियान से उर्दू बाजार मैं इस अभियान का शुभारंभ हो चुका है और जल्द ही दरभंगा के सभी घाटों पर गंदगी मुक्त घाट बनाने का काम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एसएफडी करेगी और उन्होंने सभी बागमती बचाओ अभियान के सदस्य को बहुत-बहुत शुभकामनाएं देते हुए अभियान को आगे बढ़ाने क्या हौसला दिया इस मौके पर विश्वविद्यालय प्रमुख श्री विमलेश कुमार ने कहा कि आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जो छात्र हित के लड़ाई के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी रुचि दिखाती है इसी रुचि को दिखाने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एसएफडी के के बैनर तले बागमती बचाओ पर्यावरण बचाओ अभियान का शुभारंभ आज हो चुका है अगले कुछ महीनों में एसएफडी के द्वारा सभी घाटों पपेड़ लगाने का जिम्मा लिया है दरभंगा के सभी नदी घाटों पर 100-100 पेड़ लगाकर घाट को स्वच्छ एवं सुंदर रखेगी ताकि लोग यहां गंदगी न फैलाएं फैलाएं दरभंगा नदी घाट को गंदगी मुक्त कराने का जिम्मेदारी जिला एस एफ डी प्रमुख श्रीकांत कुमार को दिया गया इस मौके पर जिला के एस एफ डी प्रमुख श्रीकांत कुमार में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहां के बागमती नदी जो हमारे दरभंगा शहर के बीचों-बीच होकर गुजरती है यह मानव जीवन के लिए उतना ही जरूरी है जितना कि आम लोगों के लिए एसएफडी पर नोट श्रीकांत कुमार ने कहा कि की बागमती बचाओ अभियान के जितने भी सदस्य हैं वह जल्द से जल्द सभी घाटों पर वृक्षारोपण करेगी और सभी घाटों का साफ सफाई कर सभी घाटों को गंदगी मुक्त बनाने के काम करेगी इस उद्घाटन कार्यक्रम में स्थानीय निवासी श्री विनय सिंह मनोज कुमार बबलू सिंह मनोज कुमार शशी कुमार कौशल कुमार झा राहुल कुमार रितेश कुमार सोनू कुमार शैलेंद्र कुमार के साथ सैकड़ों स्थानीय निवासी उपस्थित रहे