Breaking News

दरभंगा होली का पर्व को देखते हुए प्रशासन पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त दीखते नजर आ रही हैं। और शराब माफिया पर नकेल कसते हुए लगातार दिन-रात छापेमारी कर रही हैं। अगर होली में शराब माफिया करेंगे हुड़दंग तो पुलिस प्रशासन बन जाएंगे दबंग

सीआईए टी बल हंटर खोजी कुत्ता उत्पाद निरीक्षक सुरेश राम अजय कुमार और विजय कुमार के साथ संयुक्त रूप से होली के अवसर पर विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु देशी और विदेशी शराब रखने एवं बेचने एवं शराब माफिया तथा अन्य सब सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध संदिग्ध स्थानों और संदिग्ध व्यक्तियों के लिए छापामारी दरभंगा जिला शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी की जा रही है। लहेरियासराय थाना क्षेत्र के मौलागंज मे Tunni सहनी पिता स्वर्गीय बिंदेश्वर सहनी मुहल्ला मौलागंज वार्ड नंबर 28 थाना लहेरिया सराय उम्र 53 वर्ष उनके  घर छापामारी कर विदेशी शराब रॉयल स्टेज 750ml का 17 पीस और सेलिंग हरियाणा इंपिरियल ब्लू 180ml का 10 पीस एवं रॉयल स्टेज 375ml का 230 बरामद किया गया। विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए  टोनी सहनी को गिरफ्तार किया गया।तथा सूचना अनुसार प्रदीप कुमार महतो पिता स्वर्गीय महादेव महतो मोहल्ला भिगो नीम चौक थाना लहेरिया सराय जिला दरभंगा को स्कूटी नंबर br07 एजी 5346 के साथ होम डिलीवरी करते हुए विदेशी शराब रॉयल स्टेज 1 पीस फॉर सेल इन वेस्ट बंगाल 750ml का एवं एंपोरियम ब्लू 375ml का दो पीस एवं कैसिनो प्राईड 180ml का एक पीस तथा किंगफिशर बियर 500ml का चार पीस मोहल्ला मौलागंज दरभंगा राजपूत कॉलोनी रोहित सिंह पिता धर्मेंद्र सिंह के किरायादार बंद कमरे एक माह से उसमे से होम डिलीवरी करते थे  वहां से बरामद दो मंजिला छत से किया गया। प्रदीप महतो अपने घर में शराब न रखकर किराया पर रखकर मकान शराब का होम डिलीवरी करते थे जिसका वीडियो एवं फोटो साथ संलग्न है विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए प्रदीप कुमार महतो को गिरफ्तार किया गया। और विदेशी शराब को जपत किया गया थानाध्यक्ष लहेरियासराय  टुन्नी सहनी एवं प्रदीप कुमार महतो को शराब के साथ थाना में दिया गया विधि सम्मत कार्रवाई हेतु

दरभंगा news 24 live रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …