Breaking News

आइडियल पाथ में बच्चे को मिलेगी निःशुल्क पढ़ाई, खाने और रहने की व्यवस्था ।

आइडियल पाथ में बच्चे को मिलेगी निःशुल्क पढ़ाई, खाने और रहने की व्यवस्था ।

दरभंगा news 24 live रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

। मिथिलांचल के छात्रों के सपनों को साकार करने के लिए इंजीनियरिंग और मेडिकल प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी कराने वाले सर्वश्रेष्ठ शिक्षकों में शुमार फिजिक्स गुरु के.के. सर द्वारा संचालित दरभंगा में नाका 5 स्थित सर्वश्रेष्ठ संस्थान आइडियल पाथ के द्वारा स्कॉलरशिप की दूसरे चरण की परीक्षा ली गई जिसमें 1240 छात्रों ने परीक्षा दिया ।इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले 20 मिथिला के मेघावी छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ रहने एवं खाने की सुविधा निःशुल्क दी जाएगी। शेष उत्कृष्ट रैंकर्स को उनके प्रदर्शन के आधार पर तैयारी के लिए ट्यूशन फी में 100% तक की स्कॉलरशिप दी जाएगी/ आइडियल फिजिक्स एवं आइडियल पाथ के निदेशक ई. के. के.सर ने बताया कि इससे सबसे ज्यादा फायदा उन गरीब प्रतिभावान छात्रों को मिलेगी जिनके पास पढ़ाई का साधन उपलब्ध नहीं है और अब उनके डॉक्टर एवं इंजीनियर बनने के सपनों की नई उड़ान मिलेगी। इस स्कॉलरशिप प्रोग्राम का लाभ 10वीं 11वीं और 12वीं के छात्र उठा सकते हैं। दूसरे चरण की दूसरी परीक्षा 29 मार्च को होगी। परीक्षा में शामिल होने के लिए छात्र निशुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …