Breaking News

दरभंगा  जिला क्रिकेट संघ द्वारा नेहरू स्टेडियम लहरिया सराय में आयोजित सीनियर डिविजन क्रिकेट लीग के बारहवें दिन के प्रथम मैच में हयाघाट क्रिकेट क्लब ने मिथिला स्पोर्ट्स क्लब को 4 विकेट से हराया।

दरभंगा  जिला क्रिकेट संघ द्वारा नेहरू स्टेडियम लहरिया सराय में आयोजित सीनियर डिविजन क्रिकेट लीग के बारहवें दिन के प्रथम मैच में हयाघाट क्रिकेट क्लब ने मिथिला स्पोर्ट्स क्लब को 4 विकेट से हराया।

दरभंगा news 24 live

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मिथिला स्पोर्ट्स क्लब ने 18ओवर में आठ खिलाड़ियों के नुकसान पर मात्र 98 रन बनायी। मिथिला स्पोर्ट्स क्लब के बल्लेबाज प्रभाकर ने 37 रन ,ऋतिक रोशन ने 12 रन, एवं अंकित ने 8रन बनाये। हायाघाट क्रिकेट क्लब के गेंदबाज करनेश सिंह ने 3 विकेट, पंकज ने 2 विकेट तथा सिमाब ने 1 विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी हायाघाट क्रिकेट क्लब की टीम 12.1ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर लिया, जिसमें सरोज का 25 रन तथा धर्मेंद्र ने 21 रन सतीश 5रन एवं राजा नाबाद 9रन बनाये। मिथिला स्पोर्ट्स क्लब के गेंदबाज साजन 3 विकेट एवं भारत ने दो विकेट लिया।

संपादक अजित कुमार सिंह दरभंगा news 24 live

दूसरी पाली के मैच में कादिराबाद क्रिकेट क्लब ने बहेरी क्रिकेट क्लब को 1 विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बहेरी क्रिकेट क्लब ने 16.2 ओवर में सभी खिलाड़ियों के नुकसान पर 102 रन बनाए जिसमें रोशन ने22 सरोज ने15 रन बबलू ने 12 रन , प्रदीप दिलीप,एवं हरिओम ने क्रमश:11, 9 ,7,रनों का योगदान दिया।कादिराबाद क्लब के गेंदबाज माशुम ने 4 विकेट, अरमान ने 2 विकेट, तथा आकाशएवं कैफ ने 1- 1विकेट विकेट प्राप्त किया। जवाब में खेलने उतरी कादिराबाद क्रिकेट क्लब ने 17 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाकर मैच जीत लिया। कादिराबाद क्रिकेट क्लब के बल्लेबाज सुनील ने नाबाद 36 रन , अमरदीप एवं बिट्टू ने 14-14 रन योगदान दिया। बहेरी क्रिकेट क्लब के गेंदबाज अमित 4 विकेट रोशन एवं बबलू ने 2-2 विकेट लिया ।

कल का प्रथम मैच स्पोर्स क्लब लहरियासराय बनाम आर एस एस क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरा मैच अलीनगर क्रिकेट क्लब बनाम आजाद क्रिकेट क्लब के बीच खेला जाएगा।
इस आशय की जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री जितेंद्र कुमार सिंह ने दी।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …