Breaking News

दरभंगा वार्ड नंबर 1 में कचरे का ढेर नगर निगम की लापरवाही से वार्ड नंबर 1 में जलजमाव कचरे का समस्या इतनी बदबू

दरभंगा वार्ड नंबर 1 में कचरे का ढेर नगर निगम की लापरवाही से वार्ड नंबर 1

दरभंगा news 24 live संवाददाता अजित कुमार सिंह

दर्जी टोला में जलजमाव कचरे का समस्या इतनी बदबू दे रही है। कचरे का ढेर कि वहां के लोगों के कहे जाने पर भी कचरा नहीं उठ पा रहा है। और लोगों को मजबूरन उस दुर्गंध भरी जिंदगी में जीना पड़ रहा है। एक तरफ सरकार का जल नल योजना के तहत हर घर जल नल योजना का मुहिम चलाया जा रहा है।लेकिन यह एक ऐसा जल नल योजना है। जो पानी का बहाव रोड पर गिरता हुआ दिख रहा है। यह कैसा जन नल योजना है जो कि लोगों के घर तक पानी ना पहुंचकर रोड और नाले के बीच पानी बह जाती है।

और जल नल योजना का जो टेंडर भरते हैं वह अपने सारे पैसे अपनी जेब में रख लेते हैं। काम कुछ हो या ना हो कुछ पदाधिकारी अपने जेब गर्म करने के पीछे लगे रहते हैं और अपनी दिखावे के लिए कुछ घरों में कुछ जगह काम करके बाकी कामों को ठप कर देते हैं यह मामला वार्ड नंबर 1 अलीनगर का दर्शाया गया है।

Check Also

जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर की बैठक 

🔊 Listen to this   जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर …