स्थानीय आजमनगर स्थित हाई स्कूल के प्रांगण में दरभंगा नगर भाजपा की वार्डों संख्या 01 से 07 तक बुथ अध्यक्ष बुथ पालक एवं BLA-2 की आवश्यक बैठक

नगर अध्यक्ष लक्ष्मण कांस्यकार उर्फ झुनझुनवाला के अध्यक्षता में हुई।
मुख्य अतिथि के रूप में माननीय लोकप्रिय नगर विधायक सह प्राक्कलन समिति के सभापति श्री संजय सरावगी जी ने मुख्य रूप से कैरोना वायरस के बचाव पर चर्चा की करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया भारतीय संस्कृति को मान रही है और हमलोग को भी मानना चाहिए।
बैठक में शामिल थे मनीष खटीक सुजीत मल्लिक रमेश झा प्रमोद शरण साहू पार्षद भरत सहनी पंडित वेद व्यास विनित वर्मा रामबाबू साह कृष्णानंद झा दीपक महतो एवं मोहन राय इत्यादि उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal