Breaking News

 Galaxy Computer Learning Centre With Education Solution 4U computer academy का शुभारंभ हुआ

Galaxy Computer Learning Centre With Education Solution 4U computer academy का शुभारंभ हुआ

दरभंगा news 24 live रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉo गौरीशंकर झा जो कि श्री विशुद्धानंद हॉस्पिटल, लहरियासराय के संचालक हैं तथा डॉo एमo केo सिंह (असिस्टेंट मेडिकल ऑफिसर) एकेडमी ऑफ फिजिक्स के डायरेक्टर ई० आर० ई० खान एलीज इंस्टिट्यूट के मैनेजिंग डायरेक्टर कुमार पियूष, बायो वाटिका के डायरेक्टर रोशन कुमार राही सर, नाका नंबर 5 दरभंगा कोतवाली अध्यक्ष विपिन कुमार, इग्नू स्टडी सेंटर के काउंसलर राजन सिंह ठाकुर तथा उज्जवल चंदा, एजुकेशन सलूशन फॉर यू के सहसंचालक मिस्टर राजू कुमार गैलेक्सी कंप्यूटर इंस्टीट्यूट के डायरेक्टर मिस्टर विपिन कुमार कामत तथा सहसहयोगी संतोष कुमार आदि उपस्थित रहे
मुख्य अतिथि के रुप में आए डॉ गौरी शंकर झा ने कंप्यूटर एजुकेशन को लेकर के एक बहुत बड़ी अहम मुद्दा को बच्चों के बीच समझाया कि आज हमलोग उद्योग क्रांति के दौर में कंप्यूटर पर डिपेंड है आज किसी भी प्रकार के व्यवसाय, एजुकेशन उद्योग- धंधा हो अगर आप कंप्यूटर नहीं जानते हैं तो आप अशिक्षित माने जाएंगे उस क्षेत्र में।
वहीं डॉo एमo केo सिंह ने छात्रों के बीच यह भी कहा कि आज के दौर में डिफेंस लाइन/ सैन्य सुरक्षा में भी कंप्यूटर एक महत्वपूर्ण योगदान अदा कर रही है इसलिए कंप्यूटर शिक्षा बहुत जरूरी है।
आए हुए सभी अतिथियों का मिथिला के परंपरा अनुसार पाक और चादर से सम्मानित किया गया।
Address:- EDUCATION SOLUTION 4U Naka no. 5 Infront of craze Dolby cinema hall Darbhanga bihar(846004)

Check Also

सेवा कुटीर,राम नगर,बहादुरपुर में 33 लाभार्थियों को प्रदान किया गया ट्रैक शूट 

🔊 Listen to this सेवा कुटीर,राम नगर,बहादुरपुर में 33 लाभार्थियों को प्रदान किया गया ट्रैक …