Breaking News

देर रात्रि डीह छपरार गांव के एक घर में लगी भीषण आग, हजारों की संपत्ति जलकर हुई खाक,

देर रात्रि डीह छपरार गांव के एक घर में लगी भीषण आग, हजारों की संपत्ति जलकर हुई खाक,

दरभंगा news 24 live रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

कोरोन वायरस को लेकर आग पर काबू पाने में लोग कतराते नजर आए

19 मार्च की देर रात फैकला ओपी क्षेत्र के पिररी पंचायत के डीह छपरार गांव निवासी, वासुकीत पासवान के घर में लगे भीषण आग से ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल बन गया, जब आग पर काबू पाने के लिए ग्रामीण ने शोर मचाया।
बताते चलें कि एक तरफ कोरोना वायरस के दहशद से पूरे देश, राज्य, जिला गाव मोहल्ले में भय का माहौल बना हुआ है। जिला प्रशसान से लेकर देश के प्रधान मंत्री तक लोगो से आपील कर रहे है की एक साथ इकट्ठे लोग न हो अगर ऐसा हुआ तो किसी मे भी संक्रमित होने से लोग प्रभावित हो सकता है ।
वहीं दूसरी ओर डीह छपरार गाव मे आग लगने की सूचना से लोग आग पर काबू पाने के लिए भी कतराते नजर आए।
बताते चलें कि देर रात लगी भीषण लगी आग से बासुकीत पासवान के घर में राशन के खाने-पीने इत्यादि वस्त्र जलकर राख हो गया।
आग लगने का कारण घर में दीप जलने की बात परिजन बता रहे है। की संभवत दीप किसी कारण वस उलट गया होगा, जिससे किसी व्सतु मे आग पकड़ लिया होगा,, देर रात होने के कारन घर के सभी सदस्य अपने अपने रूम में सोए हुए थे। जब आग की लपट व्यापक रूप लिया तो आग की धाह महसूस हुआ। और जागे, आग को देख शोर मचाते हुए आग बुझाने के लिए लोगों को बुलाया गया लेकिन कोरोना वायरस के कारण कुछ लोग आने से भी कतराते बने। वही आग पर काबू पाने हेतु परिवार के सदस्य के द्वारा ही किसी तरह काबू पाया गया।
जब तक आधे से अधिक घरमें रखे समाग्री जलकर खाक हो।
पर जानमाल की सुरक्षा के दृष्टिकोण से परिवार के सदस्य सुरक्षित रहें।

Check Also

• हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया गया शुभारंभ  • डी.डी.सी. ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का किया विधिवत् उद्घाटन 

🔊 Listen to this हमारा शौचालय : हमारा सम्मान अभियान का जिला स्तर पर किया …