दरभंगा छात्र सेना ल•ना•मि•विश्वविद्यालय इकाई के द्वारा अनुराग सिंह गौतम के नेतृत्व में पीजी तृतीय सेमेस्टर के रिजल्ट में हुए भारी गड़बड़ी को लेकर परीक्षा नियंत्रक का पुतला दहन
विश्वविद्यालय धरना स्थल के समीप किया गया ।मौके पर छात्र सेना संस्थापक सदस्य राहुल राज ने कहा कि विश्वविद्यालय छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में लगी हुई है ।विश्वविद्यालय पीजी विभाग के विभागाध्यक्ष को इस बात तक कि जानकारी नहीं है कि नए सीबीसीएस प्रणाली के तहत एक विषय में पास होने के लिए 28 नहीं 31.5 अंक लाना होता है ।वहीं बायो आर्गेनिक विषय में 40 अंक के प्रश्न पीजी तृतीय सेमेस्टर के सिलेबस के बाहर से प्रश्न पूछ दिए गए थे ।सी एम साइंस कॉलेज सहित विभिन्न कॉलेजों के केमिस्ट्री के छात्रों को एक साजिश के तहत पॉइंट पांच ,एक अंक ,एक पॉइंट पांच .दो अंक ,तीन अंक सबसे प्रमोट कर दिया गया है ।जिससे छात्रों का भविष्य अधर में फंसा हुआ है ।कॉपी का मूल्यांकन सीबीसीएस प्रणाली के तहत न करके पूर्व में चले आ रहे तरीके से कर दिया गया है जिससे छात्र अपने भविष्य को लेकर संशय के स्तिथि में है ।सी एम साइंस कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष अरुण कुमार ने कहा कि आर के कॉलेज ,सी एम साइंस कॉलेज के लगभग छात्रों को केमिस्ट्री में प्रमोट कर दिया गया है जब छात्र परीक्षा नियंत्रक के कहने पर पीजी केमेस्ट्री विभागाध्यक्ष से मिलने गए तो कहा जाता है जिसको जो करना है करे हमको फर्क नही पड़ता है ।मौके पर आक्रोशितों छात्रों ने कहा कि संगठन अब विश्वविद्यालय के खिलाफ चरणबद्ध आंदोलन पर उतरेगा और इसकी सारी जिम्मेवारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी जो छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने में तुली हुई है ।मौके पर अनुज कुमार झा ,निखिल भास्कर ,ऋषि कुमार,आदित्य आकाश ,अमित कुमार मिश्रा ,सोनी कुमारी ,भारती कुमारी ,सुगंधा कुमारी ,उमर फारूख आज़म ,सोनू कुमार,नंदन कुमार चौधरी ,अजित कुमार मंडल ,रितेश राज ,मिथिलेश कुमार ,कुंदन मिश्रा ,प्रवीण पंकज ,अनुज कांत ,सुजीत पासवान ,मुरारी कुमारी,रजनीश कुमार ,विकाश कुमार ,मुर्शिद आदि मौजूद थे ।
राहुल राज
संस्थापक सदस्य
छात्र सेना