नागमंदिर और खानकाह चौक स्थित कार्बन केमेस्ट्री के छात्रों ने बिहार इंटरमिडिएट की परीक्षा 2020 मे फिर अपना परचम लहराया।

सत्य प्रकाश को 415 , प्रितम कुमार को कुल 413 और मुहम्मद सरफराज अनसारी को कुल 410 अंक प्राप्त हुए है। सत्य प्रकाश ने केमेस्ट्री मे 93 अंक हासिल किया। संस्थान से करिब 100 से अधिक छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्थान का नाम रौसन किया है। इन सभी छात्रों ने अपनी सफलता का क्षेय अपने माता – पिता के साथ – साथ कार्बन केमेस्ट्री के डायरेक्टर बी. कुमार को दीया है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal