Breaking News

दरभंगा नागमंदिर और खानकाह चौक स्थित कार्बन केमेस्ट्री के छात्रों ने बिहार इंटरमिडिएट की परीक्षा 2020 मे फिर अपना परचम लहराया।

नागमंदिर और खानकाह चौक स्थित कार्बन केमेस्ट्री के छात्रों ने बिहार इंटरमिडिएट की परीक्षा 2020 मे फिर अपना परचम लहराया।

दरभंगा news 24 live रिपोर्ट अजित कुमार सिंह

सत्य प्रकाश को 415 , प्रितम कुमार को कुल 413 और मुहम्मद सरफराज अनसारी को कुल 410 अंक प्राप्त हुए है। सत्य प्रकाश ने केमेस्ट्री मे 93 अंक हासिल किया। संस्थान से करिब 100 से अधिक छात्रों ने प्रथम स्थान प्राप्त कर संस्थान का नाम रौसन किया है। इन सभी छात्रों ने अपनी सफलता का क्षेय अपने माता – पिता के साथ – साथ कार्बन केमेस्ट्री के डायरेक्टर बी. कुमार को दीया है।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …