दरभंगा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार कुशेश्वर स्थान प्रखंड अंतर्गत तिलकेश्वर थाना का नये प्रभारी अखिलेश राय को अपने निजी आवास चिगड़ी सिमराहा पंचायत के अकौनमा में स्वागत करते हुए

क्षेत्र के बिभिन्न मुद्दे पर अहम बैठक किये बैठक में जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार लॉ एंड ऑर्डर पर चर्चा किये और कोरोनो वायरस जैसे संक्रमक विमारी से वचाव हेतु तैयारी पर बात किये वही जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने थाना प्रभारी से क्षेत्र में अवैध धंधा चोरी डकैत छीन नछोर सहित विभिन्न गतिबिधियों पर सक्रिय से नजर रखने का आग्रह किये वही थाना प्रभारी अखिलेश राय ने कहा क्षेत्र के अंतर्गत अवैध धंधा सहित किसी भी मुद्दे में संलिप्त बक्से नही जाएंगे वही उपस्थित जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार का पिता विष्णुदेव यादव पूर्व सरपंच, घनश्याम यादव, लालन यादव, संदीप यादव, मीडिया प्रभारी कालीचरण यादव, मिथिलेश यादव, अशोक यादव, वकील यादव, राजेश यादव, दीपक कुमार, श्रवण कुमार, बीपी कुमार, संजीव कुमार, छोटू कुमार, नवनीत कुमार, अनश कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित थे।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal