Breaking News

दरभंगा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार कुशेश्वर स्थान प्रखंड अंतर्गत तिलकेश्वर थाना का नये प्रभारी अखिलेश राय को अपने निजी आवास चिगड़ी सिमराहा पंचायत के अकौनमा में स्वागत करते हुए।

दरभंगा NSUI जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार कुशेश्वर स्थान प्रखंड अंतर्गत तिलकेश्वर थाना का नये प्रभारी अखिलेश राय को अपने निजी आवास चिगड़ी सिमराहा पंचायत के अकौनमा में स्वागत करते हुए

दरभंगा news 24 live दरभंगा से गुड्डू कुमार की रिपोर्ट

क्षेत्र के बिभिन्न मुद्दे पर अहम बैठक किये बैठक में जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार लॉ एंड ऑर्डर पर चर्चा किये और कोरोनो वायरस जैसे संक्रमक विमारी से वचाव हेतु तैयारी पर बात किये वही जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने थाना प्रभारी से क्षेत्र में अवैध धंधा चोरी डकैत छीन नछोर सहित विभिन्न गतिबिधियों पर सक्रिय से नजर रखने का आग्रह किये वही थाना प्रभारी अखिलेश राय ने कहा क्षेत्र के अंतर्गत अवैध धंधा सहित किसी भी मुद्दे में संलिप्त बक्से नही जाएंगे वही उपस्थित जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार का पिता विष्णुदेव यादव पूर्व सरपंच, घनश्याम यादव, लालन यादव, संदीप यादव, मीडिया प्रभारी कालीचरण यादव, मिथिलेश यादव, अशोक यादव, वकील यादव, राजेश यादव, दीपक कुमार, श्रवण कुमार, बीपी कुमार, संजीव कुमार, छोटू कुमार, नवनीत कुमार, अनश कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …