Breaking News

दरभंगा सदर प्रखंड क्षेत्र के छोटाईपट्टी पंचायत के महादलित मोहल्लों में युवा नेता प्रशांत कुमार और छात्र नेता शरद कुमार सिंह के नेतृत्व में करोना जैसे महामारी से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं हाथ धोने हेतु साबुन वितरण किया गया।

दरभंगा
करोना से बचाव हेतु सामाजिक संगठन आगे आए:- शरद कुमार
महादलित बस्तियों में चलाया गया जागरूकता अभियान
दरभंगा सदर प्रखंड क्षेत्र के छोटाईपट्टी पंचायत के महादलित मोहल्लों में युवा नेता प्रशांत कुमार और छात्र नेता शरद कुमार सिंह के नेतृत्व में करोना जैसे महामारी से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। वहीं हाथ धोने हेतु साबुन वितरण किया गया।

दरभंगा news 24 live रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

वहीं दूसरी ओर पंचायत के कई वार्डों के मुख्य सड़कों पर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी किया गया। इस अभियान के दौरान वार्ड दो के वार्ड सदस्य बेचन सिंह, संतोष सिंह, जितेंद्र सिंह, रौनक कुमार सिंह, मनीकेश कुमार आदि उपस्थित थे। वहीं मौके पर एआईएसएफ के जिला सचिव शरद कुमार सिंह ने बताया कि वर्तमान दौर में जब पूरी दुनिया करोना जैसी महामारी से जूझ रही है उस दौर में सभी सामाजिक राजनीतिक संगठनों को आगे आकर मानव हित में काम करना होगा। वहीं उन्होंने सरकार के द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों को ऊंट के मुंह में जीरा का फोरन की संज्ञा दिया और कहा कि सरकार को इस महामारी से बचने हेतु अपने बेहतर रणनीति के साथ काम करनी होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी युद्ध स्तर पर जागरूकता अभियान चलाने की जरूरत है। वहीं उन्होंने बिहार सरकार से बाहर से आ रहे हैं लोगों के लिए अलग से उचित व्यवस्था करने की मांग की। और आम लोगों से लॉकडाउन की सख्ती से पालन करने का आवाह्न किया।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …