Breaking News

बिहार दरभंगा कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी को देखते हुए। पूरे भारत में लॉक डाउन लगाया गया है। हमारे आपके हम सबके पूरे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बार-बार आग्रह निवेदन किया जा रहा है।

बिहार दरभंगा कोरोना वायरस जैसी महामारी बीमारी को देखते हुए। पूरे भारत में लॉक डाउन लगाया गया है। हमारे आपके हम सबके पूरे भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा बार-बार आग्रह निवेदन किया जा रहा है

दरभंगा news 24 live रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

। कि कोई भी घर से बाहर ना निकले अगर आपको आपातकालीन काम है। जैसे दवा घर की सामग्री का काम है तो निकले वरना किसी भी मकसद से ना निकले और भीड़भाड़ ना लगावे एक दूसरे से दूरी बनाकर रहे फिर भी कुछ लोग नहीं मान रहे हैं। और कोरोना जैसे महामारी बीमारी का मजाक उड़ा रहे है। वह जानबूझकर इस बात को हल्के में ले रहे हैं। और एक दूसरे को अपने बीमारी से ग्रसित कर रहे है । जो लोग बाहर से आए हैं उन्हें बिना जांच के घर के अंदर न आने दें क्योंकि यह जो बीमारी है। बाहर से आने वाले लोगों के द्वारा ही फैलती है। अभी भी कुछ ऐसी जगह देखा जा रहा है। कि जहां शाम होती है। कि कुछ दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें खोलकर लोगों का भीड़ जमावड़ा कर पटेल चौक के पास इकट्ठा करके दुकानदारी करते हैं। ऐसे लोगों को चिन्हित करके हमारी आग्रह है । कि जिला प्रशासन इन पर कार्रवाई करें। ताकि इनको भी पता चले की लॉक डॉन का मतलब क्या होता है। कानून का उल्लंघन करने वालों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए पुराने कालों में कहा गया है। राम सीता लक्ष्मण जी 14 वर्ष वनवास रहे और पांडव 12 वर्ष वनवास रहें तो क्या हम लोग 21 दिन के लिए घरवास नहीं रह सकते हैं।

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …