
सी एम कॉलेज के वेबसाइट पर विभिन्न विषयों के प्रयाप्त पाठ्य सामग्री उपलब्ध
प्रधानाचार्य ने पाठ्य सामग्री तैयार करने हेतु शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए इसे जारी रखने की अपील की*
*लॉक डाउन के दौरान छात्र घर में रहकर सुगमता से जारी रख सकेंगे अपना अध्ययन*
कोरोना वायरस का प्रसार रोकने हेतु लागू लॉक डाउन के कारण छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित ना हो,इसलिए सी एम कॉलेज प्रशासन तथा शिक्षक-शिक्षिकाएं अपना गंभीर व सार्थक प्रयास कर रहे हैं। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो राजेश कुमार सिंह की पहल एवं प्रधानाचार्य डा मुश्ताक अहमद के आग्रह पर यहां के सभी विषयों के शिक्षकों ने अब तक 200 से अधिक पाठ्य सामग्री तैयार कर महाविद्यालय को उपलब्ध करा दिया है। इनमें स्नातक(प्रतिष्ठा) तथा स्नातकोत्तर के अंग्रेजी, इतिहास,अर्थशास्त्र,राजनीति विज्ञान,मैथिली, समाजशास्त्र, संस्कृत, हिंदी, उर्दू ,गणित, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, वाणिज्य,बीसीए,बीबीए तथा पत्रकारिता(सर्टिफिकेट कोर्स) विषय शामिल हैं।
इन विषयों के पाठ्य सामग्री महाविद्यालय के फेसबुक, इंस्टाग्राम,टि्वटर तथा व्हाट्सएप व ब्रॉडकास्टिंग ग्रुप के माध्यम से भी छात्र-छात्राओं को सुलभ कराया जा रहा है।
महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ मुश्ताक अहमद ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे शिक्षकों ने लॉक डाउन में भी परिश्रम पूर्वक इस कार्य को बड़ी तत्परता से कर रहे हैं।इसका लाभ ना केवल वर्तमान छात्र-छात्राएं उठा रहे हैं,बल्कि भविष्य में भी इस पाठ्य सामग्री से हमारे कॉलेज के छात्रों के अलावे प्रदेश व देश-विदेश के अन्य छात्र भी सुगमता पूर्वक लाभान्वित हो सकेंगे, क्योंकि वेबसाइट सबों के लिए सुलभ एवं नई तकनीकी माध्यम है।उन्होंने बताया कि महाविद्यालय को 200 से अधिक प्राप्त पाठ्य सामग्रियों में से कल तक महाविद्यालय के वेबसाइट पर 135 अपलोड किए जा चुके हैं। शेष आ चुके तथा आगे आने वाली पाठ्य सामग्रियों को भी क्रमश: वेबसाइट पर लोड किया जा रहा है जो विश्वविद्यालय के वेबसाइट से भी लिंक है।
ज्ञातव्य हो कि पाठ्य सामग्री के अपलोडिंग के कार्य की देखरेख महाविद्यालय के आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ जिया हैदर कर रहे हैं। प्रधानाचार्य ने इस छात्रोपयोगी कार्य के लिए अपने सभी शिक्षकों को धन्यवाद देते हुए उनसे इस कार्य को इसी तरह जारी रखने की अपील की।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal