Breaking News

छात्र सेना संस्थापक सदस्य सह पूर्व छात्रसंघ परिषद सदस्य राहुल राज ने कोरोना को लेकर देशव्यापी लॉकडॉन को देखते

छात्र सेना संस्थापक सदस्य सह पूर्व छात्रसंघ परिषद सदस्य राहुल राज ने कोरोना को लेकर देशव्यापी लॉकडॉन को देखते

रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

हुए बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को मेल के माध्यम से लॉज एवम हॉस्टल में रहने वाले छात्र छात्राओं के मासिक रूम किराया माफ करने हेतु आग्रह किया है ।राहुल ने अपने मेल के माध्यम से कहा है कि बिहार के लाखों छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए अपने घर से दूर शहरों में रूम लेकर पढ़ाई करते है ।लॉकडॉन के वजह से गरीब एवम मध्यम वर्गीय परिवारों की हालत काफी दयनीय हो गयी है ।इनमें गैर सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले छात्रों के माता पिता के सामने भारी आर्थिक संकट आ खड़ी हुई है ।लॉकडॉन खुलने के साथ ही नामांकन एवम परीक्षा फॉर्म के लिए तुरंत ही स्कूल ,कॉलेजों के द्वारा तिथि जारी कर दी जाएगी जिसमें भी एक मोटी राशि माता पिता को देना होगा ।ऐसे समय में छात्रों के सामने विकट परिस्थिति उत्पन्न हो जाएगी और उन्हें मजबूरन शिक्षा से वंचित होना पड़ेगा ।अतः लॉकडॉन के कारण छात्रों को हो रहे परेशानी को देखते हुए उनके रूम किराया को माफ किया जाए जिससे कोई भी बिहार का छात्र शिक्षा लेने से वंचित नहीं रहे ।
राहुल राज
संस्थापक सदस्य ,छात्र सेना
सह
पूर्व छात्रसंघ परिषद सदस्य

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …