छात्र सेना संस्थापक सदस्य सह पूर्व छात्रसंघ परिषद सदस्य राहुल राज ने कोरोना को लेकर देशव्यापी लॉकडॉन को देखते
हुए बिहार के मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को मेल के माध्यम से लॉज एवम हॉस्टल में रहने वाले छात्र छात्राओं के मासिक रूम किराया माफ करने हेतु आग्रह किया है ।राहुल ने अपने मेल के माध्यम से कहा है कि बिहार के लाखों छात्र छात्राएं शिक्षा ग्रहण करने के लिए अपने घर से दूर शहरों में रूम लेकर पढ़ाई करते है ।लॉकडॉन के वजह से गरीब एवम मध्यम वर्गीय परिवारों की हालत काफी दयनीय हो गयी है ।इनमें गैर सरकारी क्षेत्र में काम करने वाले छात्रों के माता पिता के सामने भारी आर्थिक संकट आ खड़ी हुई है ।लॉकडॉन खुलने के साथ ही नामांकन एवम परीक्षा फॉर्म के लिए तुरंत ही स्कूल ,कॉलेजों के द्वारा तिथि जारी कर दी जाएगी जिसमें भी एक मोटी राशि माता पिता को देना होगा ।ऐसे समय में छात्रों के सामने विकट परिस्थिति उत्पन्न हो जाएगी और उन्हें मजबूरन शिक्षा से वंचित होना पड़ेगा ।अतः लॉकडॉन के कारण छात्रों को हो रहे परेशानी को देखते हुए उनके रूम किराया को माफ किया जाए जिससे कोई भी बिहार का छात्र शिक्षा लेने से वंचित नहीं रहे ।
राहुल राज
संस्थापक सदस्य ,छात्र सेना
सह
पूर्व छात्रसंघ परिषद सदस्य