Breaking News
रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

लॉक डाउन के दौरान परीक्षा की बेहतर तैयारी हेतु जरूरी सलाह  परीक्षा में अधिक अंक प्राप्ति हेतु डा चौरसिया ने दिया छात्रों को कई टिप्स

लॉक डाउन के दौरान परीक्षा की बेहतर तैयारी हेतु जरूरी सलाह  परीक्षा में अधिक अंक प्राप्ति हेतु डा चौरसिया ने दिया छात्रों को कई टिप्स

रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

सी एम कॉलेज,दरभंगा के एसोसिएट प्रोफेसर डा आर एन चौरसिया ने विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को लॉकडाउन के दौरान घर में ही आगामी विभिन्न विश्वविद्यालयीय परीक्षाओं की तैयारी के तरीकों की जानकारी देते हुए बताया कि छात्र अपने सभी निर्धारित मूल पाठ्य पुस्तकों को शुरू से अंत तक पढ़कर उसपर चिन्तन-मनन, ताकि उन्हें विषय वस्तु की विस्तार से एवं स्पष्ट रूप से जानकारी हो जाए तथा वे उससे संबंधित किसी भी प्रश्न का उत्तर सहजता से दे सकें।इस दौरान वे अपने पाठ्य पुस्तकों तथा सहायक ग्रंथों की सहायता से विगत कुछ वर्षों के प्रश्नपत्रों के आधार पर अपने नोट्स तैयार करें, ताकि परीक्षा के निकट आने पर उन्हें विशेष रूप से कम समय में दोहरा सकें।
विश्वविद्यालय के कुलपति की सकारात्मक पहल पर शिक्षकों द्वारा तैयार महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय के वेबसाइट पर उपलब्ध पाठ्य सामग्रियों व व्याख्यानों का भी भरपूर उपयोग करें। साथ ही नेट पर उपलब्ध संबंधित ई-पुस्तकों तथा उनकी समालोचनात्मक ग्रंथों की मदद लें।उन्होंने सुझाव दिया कि छात्र ई-मेल, व्हाट्सएप,फेसबुक तथा दूरभाष आदि के द्वारा अपने शिक्षकों से भी उचित सलाह लेते रहें। साथ ही अपने सहयोगी सहपाठियों से भी मदद लें,क्योंकि लॉकडाउन की समाप्ति के बाद विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शीघ्रता से ली जाने की संभावना है,जिससे छात्रों को समयाभाव महसूस हो सकता है।अतः वे इस दौरान अपना निर्धारित अध्ययन- कार्य जारी रखें,ताकि परीक्षा में बेहतर अंक ला सकें।
उन्होंने छात्रों को सलाह दी कि परीक्षा में वे अपने उत्तर सुंदर हैंडराइटिंग में शुद्धता तथा स्पष्टता से लिखें। जिन प्रश्नों के उत्तर अच्छे से याद हो,उन्हें पहले लिखें। ताकि उसका परीक्षक पर सकारात्मक प्रभाव पर सके। यदि किसी प्रश्न के उत्तर ठीक से याद ना हो तो उनसे संबंधित उत्तर अवश्य लिखें, पर बिल्कुल ही गलत उत्तर ना लिखें।परीक्षार्थी सभी प्रश्नों के उत्तर पूरे विश्वास के साथ बिल्कुल ही शांत मन से निर्धारित समय के अंदर लिखें। इसके लिए वे अभी से ही विगत वर्षों के प्रश्नों के उत्तर को निर्धारित समय में लिखने का अभ्यास करें।छात्र वैकल्पिक प्रश्नों में से जिनका उत्तर बेहतर जानते हो,उन्हें ही लिखें।अपने उत्तर से संबंधित आँकरा, चित्र, ग्राफ तथा प्रमुख व्यक्तियों के कथनों का उल्लेख अवश्य करें।अपने उत्तर के शीर्षकों,उपशीर्षकों तथा मुख्य बिंदुओं को हाईलाइट करें। किसी भी प्रश्न का उत्तर ना तो बहुत बरा ना ही बहुत छोटा लिखें।परीक्षा के सभी प्रश्नों के उत्तर परीक्षा समाप्ति से कम से कम 30 मिनट पहले लिख लेने का अभ्यास करें, ताकि अंतिम आधे घंटे में अपने उत्तरों को निश्चित रूप में दोहरा सकें और उत्तर देने में हुई गलतियों को समय रहते सुधार कर सकें।

Check Also

• आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक चलेगा विशेष अभियान  • 70 वर्ष से ऊपर के लोगों का सिर्फ आधार कार्ड से बनेगा आयुष्मान कार्ड 

🔊 Listen to this आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर जिला में 20 नवम्बर से 10 …