दरभंगा news24 live अजित कुमार सिंह
सुंदरपुर बापू चौक गणपति पूजा समिति की ओर से विगत 5 दिनों से लगातार जरूरतमंदों के बीच सब्जी वितरण किया गया पूजा समिति के अध्यक्ष कुंदन कुमार महतो ने बताया कि जब तक लॉक डाउन जारी रहेगा तब तक हमारे समिति की ओर से जरूरतमंदों के बीच सामग्री वितरण किया जाएगा। पूजा समिति के सचिव नीरज यादव और समिति के सदस्य विजय कुमार महतो सहित पूरी समिति के सदस्य ने इस कार्येक्रम में सहभागिता दिया।

Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal