गैर राशन कार्डधारी गरीब परिवारों को मदद की घोषणा में विलम्ब क्यों कर रही है सरकार ? – मनोज कुमार

आम आदमी पार्टी बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने लाकडाउन के सोलह दिनों के बीत जाने के बाद भी अभी तक बिहार में कोरोना के लॉक डाउन से प्रभावित बिना राशनकार्ड वाले गरीब परिवारों के लिए भी तीन महीने का राशन और आर्थिक मदद की घोषणा नहीं किए जाने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए बिहार सरकार की कड़ी आलोचना की है।
उन्होंने कहा है कि- मुसीबत की इस घड़ी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सभी जाति- धर्मो से आने वाले गरीब जरूरतमंद परिवारों तक सरकारी मदद पहुंचाने की पहल करनी होगी। सोलह दिनों की लाकडॉउन ने दैनिक मजदूरी पर निर्भर गरीब परिवारों की कमर तोड़ दी है और वे भूखमरी के कगार पर हैं।राज्य के आपदा कोष पर हर नागरिक का समान अधिकार है, राशन कार्ड, बीपील कार्ड या एपील कार्ड के आधार या जाति- धर्म के आधार पर पर उनमें विभेद अनुचित होगा।
आम आदमी पार्टी की ओर से प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज कुमार ने पिछले वर्षो में बिहार सरकार द्वारा अस्वीकृत किए गए राशनकार्डो के आवेदन को पुनः स्वीकृत किए जाने का आदेश अनुमंडलाधिकारीयों को दिए जाने का स्वागत करते हुए रद्द राशनकार्डो के आवेदन की पुनः स्वीकृति की रफ्तार में तेजी लाने का अनुरोध मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से किया है।
आम आदमी पार्टी ने लाकडाउन के कारण पटना शहर के छात्रावासो और निजी लाजो में फंसे बिहार के अन्य जिलों से आने वाले सैंकड़ों छात्रों के लिए भी भोजनादि की समुचित व्यवस्था करवाने की मांग जिलाधिकारी पटना से की है।
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal