Breaking News
रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकूर

कुशेश्वर स्थान विधानसभा के अंतर्गत  बतसपुर गांव में दो घर जलकर राख हो गया वही बलहा व चिगड़ी में गेंहू खेत में आग लगने से कई बीघा में गेहूं फ़सल राख हो गया घटना

मानवता का प्रतीक दरभंगा एनएसयूआई
कुशेश्वर स्थान विधानसभा के अंतर्गत  बतसपुर गांव में दो घर जलकर राख हो गया वही बलहा व चिगड़ी में गेंहू खेत में आग लगने से कई बीघा में गेहूं फ़सल राख हो गया घटना

रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकूर

का जानकारी पाते जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार घटनास्थल चिगड़ी में गेहूं खेत में पहुँचे जहाँ 40 कट्ठा खेत मे आग लगकर राख हो गया था तुरंत विभागीय अधिकारियों अंचलाधिकारी जिला कृषि पदाधिकारी को घटना का जानकारी दिए घटना स्थल पर आईओ सुधीर कुमार सिंह पहुँचे और पूर्ण जाँच कर सही रिपोर्ट बिभाग को भेजने की बात कहे वही जिलाध्यक्ष त्रिभुवन कुमार ने सही सही जाँच कर उचित मुआबजा देने का माँग जिला अधिकारी और जिला कृषि पदाधिकारी से किये और किसान रामकरण यादव को इस दुख के घड़ी में भरोसा दिलाते हुए उचित मुआबजा दिलाने में सहयोग करने की बात कहे उपस्थित पूर्व सरपंच घनश्याम, पिंटू यादव, बिपिन यादव, राजा यादव, विशुन चौकीदार, राजा कुमार, रामबालक यादव, शिवबालक यादव, मिथिलेश यादव ग्रामीण उपस्थित थे

Check Also

दरभंगा   जिलाधिकारी  कौशल कुमार की अध्यक्षता में लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।

🔊 Listen to this • लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण संगठन विभाग के कार्यों की समीक्षा…   …