Breaking News
रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

नगर विधायक सह प्राक्कलन समिति के सभापति संजय सरावगी ने शनिवार को रानीपुर गाँव पहुँचकर मुखिया राजकुमार दास कई जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनवितरण विक्रेता के साथ संयुक्त बैठक की

नगर विधायक सह प्राक्कलन समिति के सभापति संजय सरावगी ने शनिवार को रानीपुर गाँव पहुँचकर मुखिया राजकुमार दास कई जनप्रतिनिधियों एवं स्थानीय जनवितरण विक्रेता के साथ संयुक्त बैठक

रिपोर्ट गुड्डू कुमार ठाकुर

की . बैठक में इस आपातकाल की घड़ी में सरकारी आदेश का अनुपालन करते हुए गरीबों को खाद्यान्न मिलने का सुनिश्चित कराये . वहीं आरटीपीएस काउंटर के माध्यम से पीछले दो सालों में अस्वीकृत पात्र आवेदकों को भी राशन दिये जाने का रास्ता साफ हो जाने की जानकारी दी . बैठक के दौरान उन्होंने बताया कि जिले में दो लाख 20 हजार इस तरह का केश लंबित परा है जिसे सरकार की तरफ से सभी को खाद्यान्न मिलने की हरी झंडी मिल चुकी है . इसके लिये जिलाधिकारी ने सभी बीडीओ को दिशा निर्देश भी निर्गत की है . इस बीच उन्होंने राशन कार्डधारी लाभार्थियों को अनाज मिलने की डीलरों से जानकारी प्राप्त करते कहा कि जिला से निर्गत सूची के आधार पर शीघ्र ही लाभार्थियों का बैंक खाते राशन कार्ड आधार कार्ड का फोटो स्टेट एवं मोबाइल नं अंकित कर कागजात पदाधिकारी को सौंप दें ताकि कोई वंचित नहीं रहे . वहीं उन्होंने मृत लाभार्थी परिवारों में किसी दुसरे या महिला सदस्य का नाम बैंक खाता आधार आदि सूची में छूट चुका है तो उसे आवश्य रुप से जोड़ने की बात कही . वहीं वे सरकारी सूची के मुताबिक नाम नहीं है उसके बाद भी आधार कार्डधारकों का हरहाल में भेजने राशन कार्ड उपलब्ध रहने पर भी लाभार्थियों को वंचित रखने अगूंठा का मिलान नहीं होने एवं बंद परे पीला कार्ड लाभार्थी का भी रजिस्टर में नाम दर्ज कर उसे अनाज दिये जाने को कहा . उन्होंने नये कार्डधारकों द्वारा नजदीकी किसी भी डीलर के यहां वे रोक टोक अनाज उठाव करने में किसी तरह की परेशानी नहीं आने पर बल दिया . इधर वे किसी लाभार्थी का जनधन योजना की खाता अगर डेड पर चुका हो तो उसे चालु कराकर सरकारी लाभ लेने की बात कही है . उज्वला

Check Also

फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर को होगा एकजुटता मार्च 

🔊 Listen to this   फिलिस्तीन में जारी जनसंहार और तबाही के खिलाफ 7 अक्तूबर …