सनहौला प्रखंड के सनोखर में पानी टंकी रहते हुए पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं सनोखर गाँववासी
गर्मी के मौसम में पानी की समस्या एक बहुत बड़ी समस्या है।
सनोखर चौक के निकट पानी टंकी मात्र एक शोभा की वस्तु बनी हुई है ।स्थानीय जन प्रतिनिधि मिनरल वाटर से काम चला रहे हैं लेकिन इस जन समस्या की तरफ उनका ध्यान तनिक भी नही है।
चुनाव के समय में गाँव के अधिकतर (लगभग 90%) लोग अपने आप को नेता समझते हैं लेकिन अभी सभी ऐशो आराम की जिंदगी जी रहे हैं। हमें तो ऐसी स्थिति में “भेड़ और भेड़िये” कहानी की याद आती है।
किसी न किसी बहाने पानी का सप्लाई नही हो पाता है कभी बिजली की दिक्कत तो कभी मोटर का जलना । ये सब ठीक रहा तो आॅपरेटर के अभाव से या कभी वोल्टेज प्रोब्लेम।
कहीं इस प्रकार के कारण के पीछे डब्बा वाला पानी बेचने वाले जल माफियाओं का हाथ तो नही जो धड़ल्ले से इस मौके को भुनाते हुए मनमाने मूल्य में जेनरल पानी बेचते हैं जो ना तो ISO CERTIFIED है और ना ही FSSAI CERTIFIED ( डब्बा भी बिना कोई लेबुल के )
कारण चाहे कुछ भी हो परेशानी तो आम जनताओं को झेलना पड़ता है।
इसके लिए सोशल मिडिया स्थानीय जनप्रतिनिधि यथा मुखिया जी , पंचायत समिति सदस्य महोदय, वार्ड सदस्य एवं सभी प्रबुद्ध व्यक्तियों से विनम्र प्रार्थना करते हैं कि इस भीषण समस्या से निजात पाने हेतु त्वरित कार्यवाही की जाय जिससे आमजन गर्मी के मौसम में पानी रुपी अमृत पा सके।
इस समस्या के समाधान मे देरी कतई बर्दाश्त नही किया जाएगा एवं इसके लिए रोड जाम व उग्र आंदोलन किया जा सकता है क्योंकि ” जल ही जीवन है।”
Darbhanga News24 – दरभंगा न्यूज24 Online News Portal